हरदोई : डिजिटल इंडिया बनाने की पहल, ग्रामीण महिलाओं को सिखाएंगे इंटरनेट का प्रयोग

10 अगस्त 2018
यूपी हरपालपुर (हरदोई)। शुक्रवार को स्थानीय ब्लॉक परिसर में एनजीओ के माध्यम से इंटरनेट साथी कार्यक्रम की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मैनेजर ने इंटरनेट साथियों को इंटरनेट के बारे में ग्रामीण महिलाओं को सिखाने के लिए अच्छी जानकारी दी।
  गूगल और टाटा ट्रस्ट की ओर से फिया के सहयोग से विज्ञान फाउंडेशन के माध्यम से ब्लॉक की 25 महिलाएं गांव गांव जाकर महिलाओं को मोबाइल इंटरनेट सिखाने के लिए कार्यरत हैं। जिला मैनेजर मृदुपेंद्र ने मासिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी इंटरनेट साथी छः माह के अंदर सात सौ महिलाओं को सिखाकर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि गूगल और टाटा ट्रस्ट कंपनी अपनी फायदा के अलावा फायदे के कुछ हिस्सा का सामाजिक सदुपयोग एवं महिला सशक्तिकरण पर लगाया है। जो महिलाएं इंटरनेट नहीं जानती हैं उन्हें भी महिला इंटरनेट साथी के माध्यम से सिखाया जा रहा है। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डिजिटल इंडिया पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत इंटरनेट प्रयोग करने में विश्व के दूसरे नंबर पर है। 70 प्रतिशत पुरुष इंटरनेट चलाते हैं। लेकिन 30% महिलाएं ही इंटरनेट का प्रयोग करती हैं। इसलिए गूगल और टाटा ट्रस्ट कंपनी ने अपनी फायदा के कुछ हिस्से से महिलाओं को भी ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट चलाने के लिए एनजीओ के माध्यम से साथी इंटरनेट लगाकर गांव गांव जाकर महिलाओं को इंटरनेट पर सरकारी वेबसाइट योजनाएं, सिलाई, कढ़ाई सिखाने के लिए लगाया गया है। एनजीओ की तरफ से  इंटरनेट महिला साथियों को  स्मार्टफोन भी  दिए जा चुके हैं। जो गांव गांव जाकर महिलाओं को इंटरनेट सीखने का काम  कर रही हैं। बैठक में उन्होंने बताया कि सोनाली ने करीब 225 महिलायों को इंटरनेट सिखाकर एवं रेखा ने 207 महिलायों को इंटरनेट सिखाकर फार्म भरे हैं। बेहतर कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की। इस मौके पर जिला प्रोग्राम मैनेजर आशीष, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुधीर कुमार राजपूत, इंटरनेट साथी रुचि राजपूत, रेखा कुशवाहा, सपना, शिवांगी, पूजा, पिंकी, माला शर्मा, पूजा राजपूत, अग्रता यादव, नीरू देवी, संध्या देवी समेत तमाम इंटरनेट साथी महिलाएं मौजूद रहीं।
रिपोर्ट : (शैलेंद्र शर्मा हारदोई )

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण