यूपी हरदोई : ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा की जिम्मेदारी के साथ काम करे कोटेदार -जिलाधिकारी
10 अगस्त, 2018
हरदोई(ब्यूरो) : रसखान प्रेक्षागृह में कोटेदारो की समस्याओं से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपद के कोटेदारो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी योजनाओं में से राशन वितरण योजना सबसे मुख्य योजना है जिसके कोटेदार संचालक है कोटेदार गरीब जनता के अन्नदाता है हमारी संस्कृति में अन्न बाॅटना पुण्य का काम माना गया है और यह पुण्य का काम कोटेदारो के हाथो से होना है तो इसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाये यदि इसमें कोई शिथिलता की जाती है, तो यह अपने समाज के प्रति विश्वासघात है ही यह आपका अपने प्रति भी विश्वासघात हैं। गाॅवो की गरीब जनता आपको अन्नदाता के रूप में देखती है हमेशा आप अपनी जनता के प्रति, समाज के प्रति एवं अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहे उन्होने कोटेदारो की समस्याओं को सुनने के उपरान्त कहा कि जब कभी किसी कोटेदार के प्रति कार्यवाही की जायेगी तो कोटेदार का पक्ष अवश्य सुना जायेगा
उन्होने कहा कि अक्टूबर तक सभी गाॅवो में मशीने लग जायेगी जिससे कालाबाजारी पर पूर्ण प्रतिबन्ध लग जायेगा आधार फीडिंग की जाॅच होगी उसमें जिस कोटेदार के प्रति बडे़ पैमाने पर गड़बड़ी पायी गई तो उसके खिलाफ अवश्य कार्यवाही की जायेगी इस व्यवस्था में अपराधी किस्म के जो लोग लिप्त है, उन चन्द लोगो की वजह से व्यवस्था पर सवाल उठते है उन्हेे निकाल कर बाहर करना है ताकि व्यवस्था को सुधारा जा सके जिलाधिकारी ने बताया कि एमडीएम के भाडे़ के लिए बजट आ गया है उस पर कार्यवाही की जा रही है जल्द ही उसका पैसा आप लोगो तक पहॅुच जायेगा उन्होने कहा कि प्रशासन सही व्यक्ति के साथ है तथा गलत व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा जिलाधिकारी ने कहा कि संवाद हीनता की स्थिति से बचने के लिए वे पूरे विश्वास के साथ कोटेदारो से बात करने के लिए आये है आपकी सभी समस्याएं सुनी जायेगी तथा उनका हल भी निकाला जायेगा उन्होने कोटेदारो को विश्वास दिलाते हुए कहा कि ऐसी कार्यशालाएं प्रत्येक दो माह में आयोजित की जायेगी।
इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी को जनपद के समस्त कोटेदारो की तरफ से विश्वास दिलाया कि हम पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे तथा किसी गरीब व्यक्ति के साथ अन्याय नही होने देंगे बैठक में सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा, पूर्ति निरीक्षक कौशलेन्द्र, अमित चतुर्वेदी, योगेश वर्मा, दिवाकर, सहित जनपद के कोटेदारगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment