यूपी हरदोई : स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किये जायेगें उल्लेखनीय योगदान देने वाले चिकित्सक - जिलाधिकारी
09 August,2018
हरदोई (ब्यूरो) : बुधवार सांय देर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा संपंन हुई बैठक में जिलाधिकारी ने बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए सभी ब्लाको में सरकारी अस्पतालों में डाॅक्टरों की उपस्थिति, स्थानान्तरण, जन कल्याणकारी योजनाओं, जननी सुरक्षा योजना एवं मातृत्व वन्दना योजना आदि के भुगतान से सम्बन्धित समस्त जानकारी की गहनता से समीक्षा की
श्री खरे ने डाक्टरों के स्थानान्तरण के पश्चात तैनाती स्थान पर ज्वाइन न करने को बहुत गम्भीरता से लेते हुए उस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत को सख्त निर्देश दिये कहा कि डी एच एस के अनुमोदन के बिना किसी का भी ट्रान्सफर नही किया जायेगा इस सम्बन्ध में उन्होने कहा कि जिन डाॅक्टरो के ट्रान्सफर हुए है वे तत्काल अपने तैनाती अपने स्थान पर ज्वाइन करे अन्यथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा जायेगी उन्होने सभी एमओआईसी को कहा कि वे समय से अपना काम करे जेएसवाई के भुगतान को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि जेएसवाई का भुगतान अधिकतम 15 दिनो में एवं न्यूनतम 7 दिनो के अन्दर करवाना सुनिश्चित करे यदि सभी कागज पूरे है तो एक हफ्ते से अधिक का समय भुगतान में नही लगना चाहिए एवं लाभार्थी परक योजनाओं के भुगतान के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि जब तक जेएसवाई के लाभार्थी का भुगतान न किया जाये तब तक आशा का भुगतान नही किया जायेगा कि छोटी छोटी बातो से ही जतना का विश्वास हासिल किया जा सकता है अतः इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए उन्होने निर्देश दिये कि किसी भी लाभार्थी का भुगतान 10 दिनो से अधिक दिनो तक नही रूकना चाहिए
श्री खरे ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कोई भी अस्पताल डाॅक्टरो से खाली नही रहना चाहिए जहाॅ दो या दो से अधिक एमओ है उन्हे वहाॅ शिफ्ट किया जाये उन्होने पाॅच ब्लाको में एमओ न होने पर तत्काल शिफ्ट करने के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने खराब प्रगति करने के लिए शाहाबाद के एमओआईसी को चेतावनी देने एवं हरियावां एमओआईसी का वेतन रोकने के लिए कहा। उन्होने अहिरौरी, सुरसा, पिहानी, भरावन को चेतावनी एवं कछौना, बेहन्दर, कोथावां का वेतन रोकने के निर्देश दिये
बैठक में उल्लेखनीय कार्य करने वाले हरदोई के डाॅक्टरों की प्रशंसा करते हुए उन्हे स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करने की बात भी कही बैठक में समस्त सीएचसी/पीएचसी के एमओआईसी, बीएसए, डीआइओएस सहित सम्बन्धित डाॅक्टरर्स मौजूद रहे।
हरदोई (ब्यूरो) : बुधवार सांय देर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा संपंन हुई बैठक में जिलाधिकारी ने बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए सभी ब्लाको में सरकारी अस्पतालों में डाॅक्टरों की उपस्थिति, स्थानान्तरण, जन कल्याणकारी योजनाओं, जननी सुरक्षा योजना एवं मातृत्व वन्दना योजना आदि के भुगतान से सम्बन्धित समस्त जानकारी की गहनता से समीक्षा की
श्री खरे ने डाक्टरों के स्थानान्तरण के पश्चात तैनाती स्थान पर ज्वाइन न करने को बहुत गम्भीरता से लेते हुए उस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत को सख्त निर्देश दिये कहा कि डी एच एस के अनुमोदन के बिना किसी का भी ट्रान्सफर नही किया जायेगा इस सम्बन्ध में उन्होने कहा कि जिन डाॅक्टरो के ट्रान्सफर हुए है वे तत्काल अपने तैनाती अपने स्थान पर ज्वाइन करे अन्यथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा जायेगी उन्होने सभी एमओआईसी को कहा कि वे समय से अपना काम करे जेएसवाई के भुगतान को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि जेएसवाई का भुगतान अधिकतम 15 दिनो में एवं न्यूनतम 7 दिनो के अन्दर करवाना सुनिश्चित करे यदि सभी कागज पूरे है तो एक हफ्ते से अधिक का समय भुगतान में नही लगना चाहिए एवं लाभार्थी परक योजनाओं के भुगतान के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि जब तक जेएसवाई के लाभार्थी का भुगतान न किया जाये तब तक आशा का भुगतान नही किया जायेगा कि छोटी छोटी बातो से ही जतना का विश्वास हासिल किया जा सकता है अतः इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए उन्होने निर्देश दिये कि किसी भी लाभार्थी का भुगतान 10 दिनो से अधिक दिनो तक नही रूकना चाहिए
श्री खरे ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कोई भी अस्पताल डाॅक्टरो से खाली नही रहना चाहिए जहाॅ दो या दो से अधिक एमओ है उन्हे वहाॅ शिफ्ट किया जाये उन्होने पाॅच ब्लाको में एमओ न होने पर तत्काल शिफ्ट करने के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने खराब प्रगति करने के लिए शाहाबाद के एमओआईसी को चेतावनी देने एवं हरियावां एमओआईसी का वेतन रोकने के लिए कहा। उन्होने अहिरौरी, सुरसा, पिहानी, भरावन को चेतावनी एवं कछौना, बेहन्दर, कोथावां का वेतन रोकने के निर्देश दिये
बैठक में उल्लेखनीय कार्य करने वाले हरदोई के डाॅक्टरों की प्रशंसा करते हुए उन्हे स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करने की बात भी कही बैठक में समस्त सीएचसी/पीएचसी के एमओआईसी, बीएसए, डीआइओएस सहित सम्बन्धित डाॅक्टरर्स मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment