हरदोई :राष्ट्रीय कृषि विकास के योजनान्तर्गत दो दिवसीय किसान संगोष्ठी आयोजित, जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन...








30 अगस्त, 2018
हरदोई : जिला उद्यान विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत गांधी भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी/सेमिनार में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रर्दशनी स्टालों का उद्घाटन जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं कृषि व बागवानी के प्रगतिशील किसान अब्दुल सलाम नि0 ग्राम सैतियापुर ब्लाक वाबन ने संयुक्त रूप से फीता काटा कर किया। 
  जिलाधिकारी ने प्रर्दशनी में कृषि, गन्ना, दुग्ध उत्पादन, मण्डी, गन्ना, आयुवेर्दिक, लघु सिंचाई, उद्यान, मत्स्य, फल संरक्षण एवं अन्य विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से उनके विभाग की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने गांधी भवन हाल में आयोजित कृषक संगोष्ठी एवं सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि सबसे पहले कृषि विभाग में अपना पंजीकरण करायें ताकि उन्हें शासन की सभी योजनाओं का लाभ एवं अनुदान मिल सके। उन्होने किसानों से कहा कि किसाना अपने आय दुगनी करने के लिए धान- गेहूं की खेती के साथ ही गाय, भैंस, बकरी, मधुमक्खी का पालन करने के साथ फल-फूल एवं मौसमी सब्जी की खेती करें ताकि उन्हें पूरे वर्ष किसी ने किसी न किसी फसल के माध्यम से लाभ मिलता रहे। उन्होने किसानों से कहा कि अपनी खेती की मिट्टी का मृदा परीक्षण समय-समय पर अवश्य कराते रहे ताकि मिट्टी में कम हो रहे तत्वों की जानकारी मिलती रहे और उसी हिसाब से खेत में खाद आदि का प्रयोग कर सकें 


  श्री खरे ने किसानो से कहा कि कृषि वैज्ञानिकों एवं अनुभवी किसानों के बताये अनुसार अपने खेतों में फसलों के अच्छें एवं प्रमाणिक बीजों का प्रयोग करें ताकि लागत कम लगने के साथ ही किसानों आय दोगुनी हो। उन्होने किसानों से कहा कि अपनी आय दोगुनी करने हेतु किसी भी तरह का पशु पालन एवं फल, फूल व सब्जी की खेती अवश्य करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने भी किसानों से कहा कि खेती में विधितता लाये और कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बतायी विधि के माध्यम से खेती कर अपनी आये दोगुनी करें।








  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप निदेशक लखनऊ मण्डल लखनऊ वीरेन्द्र कुमार सिंह ने उपस्थित किसानों से कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ उठाये और कृषि संबंधी किसी भी जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के किसान मित्र एवं कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें।  इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने जिलाधिकारी एवं अन्य आये हुए अतिथियों एवं किसान भाईयों का आभार व्यक्त करने हुए कहा कि विभाग द्वारा किसानों को खेती के साथ ही बागवानी, फल-फूल, सब्जी एवं औषधि खेती करने के लिए बढ़ावा देने के साथ ही अनुदान भी दिया जा रहा है, इसलिए किसान भाई उद्यान विभाग एवं कृषि विभाग से सम्पर्क कर योजनाओं का लाभ उठायें। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार सिंह, सहायक उद्यान अधिकारी हरिओम सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी एवं किसान आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर   « आशीष सिंह, हरदोई 

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी