नई दिल्ली - भारत रत्न श्री वाजपेयी जी के हृदय स्पर्शी कविताओं से बनाई तस्वीर , ये अद्भुत श्रद्धांजलि देश के प्रधान-मंत्री मोदी को करना चाहते है भेंट
आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मैं अतुल कश्यप पुत्र श्री रामकृष्ण कश्यप निवासी गोविंदपुरी साउथ दिल्ली सूक्ष्म कला के द्वारा इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दो बार सफलतापूर्वक नाम दर्ज हुआ है जिसमें 28 सेंटीमीटर धागे पर भारत का पूर्ण राष्ट्रगीत वंदे मातरम को लिखा एवं 800 फीट लंबे पेपर पर 72 घंटे लगातार लिखकर भारत का इतिहास नया कीर्तिमान स्थापित किया है इस बार स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई पूर्व प्रधानमंत्री जी को अपनी कला द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए उनकी फोटो उन्हीं के द्वारा लिखी गई कविताओं के द्वारा 5 घंटे में तैयार की है इस कलाकृति की खासियत है कि यदि इसे नॉर्मल तरीके से देखें तो अटल जी का चित्र दिखाई देगा और लेंस लगाकर देखा जाए तो लिखी गई तो सूक्ष्म रुप से लिखी गई वाजपेई जी की 15 प्रसिद्ध कविताएं स्पष्ट रूप से पढ़ी जा सकेंगी अटल जी की जो प्रसिद्ध कविताएं प्रयोग की हैं उसमे नंबर वन मौत से ठन गई नंबर दो पड़ोसी से नंबर 3 स्वाधीनता इस चित्र को बनाने में प्रयोग की गई कवितायेँ ।
नं 4 नंबर ,3 स्वाधीनता के साधना पीठ, नं 4 धन्य तू विनोबा, नं 5 वैभव के अमित चरण, चिन्ह ,नं 6 कदम मिलाकर चलना होगा ,नं 7 भारत जमीन का टुकड़ा नहीं , नं 8 झुक नहीं सकते ,नं 9 दूध में दरार पड़ गई ,नं 10 स्वतंत्रता दिवस की पुकार नंबर ,11 मैंने जन्म नहीं मांगा था , नं 12 मैं लौट कर आऊंगा , नं 13 न दैन्यं न पलायनम् नंबर 14 मैं लौट कर आऊंगा, नं 15 यूं अंधेरा
इस कलाकृति को बनाने वाले अनोखी प्रतिभा वाले व्यक्तित्व अतुल कश्यप की इच्छा है की वह यह कलाकृति भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भेंट करें उनका कहना है कि यदि हमारे जनप्रतिनिधि जिन्होंने आज तक मेरी कला को किसी भी प्रकार से सहायता नहीं दी है यदि वह मेरी सहायता करते हैं तो जरूर प्रधानमंत्री जी को अटल जी की ये तस्वीरभेंट करना चाहूंगा
इस कलाकृति से पहले भी अतुल कश्यप कई अनोखे कार्य कर चुके हैं उसमें से मैं आपको बताता हूं नंबर 1 सरसों के एक दाने पर आई लव इंडिया लिखना नाखून के बराबर हनुमान चालीसा नंबर 4 धागे पर भारत का राष्ट्रीय गीत नंबर 5 सुई के छेद में 123 धागे पिरोए नंबर 6 बोतल के अंदर भारत का नक्शा बनाया गेहूं के दाने के बराबर दिए बनाकर जलाएं 12 फुट लंबा 1 फुट चौड़ा 35 kg का बधाई पत्र बनाया 9 mm की सिगरेट धूम्रपान दिवस पर बनाई योगी जी की फोटो एवं राम मंदिर काले सफेद तिल द्वारा तैयार किया गया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के अलावा 14 सम्मान भी मिले हैं जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फ़र्रुख़ाबाद मेन ब्रांच विजय अवस्थी उमेश चतुर्वेदी का सहयोग रहा है
आपको बता दें कि
Comments
Post a Comment