दिल्ली पुलिस में शामिल हुई SWAT 36 महिला कमांडो , बढ़ी दिल्ली पुलिस की ताकत
10 अगस्त 2018
दिल्ली पुलिस में शामिल हुई 36 SWAT महिला कमांडो । इनको युद्ध कला में महारत हासिल है साथ ही ये आतंकियों से निपटने में काफी सक्षम है ये महिला कमांडो के दिल्ली पुलिस में शामिल होने से दिल्ली पुलिस की ताकत और भी बढ़ गई है हाई टेक कही जाने वाली दिल्ली पुलिस अब SWAT टीम की मदद से पल भर में आतंकियों को धूल चटा सकेगी इन महिला कमांडो के बारे में कहा जाता है कि ये उड़ते हुए पक्षी को एक ही वार से जमीन पर गिरा सकती है तो जरा सोचिए कि अगर आतंकी सामने हो तो उसका हश्र क्या होगा
ये महिला कमांडो आतंकियों के लिए अत्यंत घातक है तथा इनको आधुनिक हथियार चलाने में महारथ हासिल है ये महिला कमांडो गलोक 26 , एमपी 5 , एके 47 , गलोक 17 , ऐसे आधुनिक हथियारों को चालाने में माहिर समझी जाती है इन्हें 15 दिन की कठिन ट्रेंनिंग से गुजर पड़ता है । इस खबर से दिल्ली वासियो में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है ।
Comments
Post a Comment