हरदोई : पी0आर0डी0 जवान को बचाना व्यापारी को पडा महंगा
07 सितम्बर, 2018
हरदोई : रेलवेगंज में ई-रिक्शा की ट्रैफिक को दुरुस्त रखना खाकी को भारी पड़ गया। पीआरडी जवानों द्वारा वन वे लागू करने को लेकर स्थानीय बाल्मीकि समाज के व्यक्ति का विवाद हो गया। जिस पर वो जवान को पीटने लगा। यह देख वहां मौजूद कुछ दुकानदारों ने जवान को छुड़वाया। जिस पर दबंग युवक ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार अरुण गुप्ता (रामजी ज्वैलर्स) को हिरासत में ले लिया। दबंगों ने एससी-एसटी एक्ट लगाने का दबाव पुलिस पर बनाया। इस दौरान बाल्मीकि समाज के कुछ लोगों ने दुकानदार पर चैन लूटने का भी आरोप लगाया। जिसके बाद पीड़ित ने सभी लोगों के नुकसान की भरपाई कर किसी तरहं इस जंजाल से खुद को निकाला। इस तरहं जागरूकता दिखाना स्थानीय व्यापारी को महंगा साबित हुआ।
रिपोर्टर « आशीष सिंह ,हरदोई
Comments
Post a Comment