कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने दिए राजनीती में आने के संकेत , सरकार को दिया 2 महीने का अल्टीमेटम
07 सितंबर 2018
ग्वालियर : भारत बंद के बाद भी sc/st एक्ट का विरोध रुकने का नाम नही ले रहा है इसी विषय पर कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सरकार को धमकी भरे अंदाज में चेतावनी दी है कि अगर दो महीने में sc/st एक्ट में सरकार ने संशोधन नही किया तो हम नया विकल्प बनाएंगे उन्होंने कहा कि नोटा दबाने से विपक्षी पार्टियों का फायदा हो जायेगा इसलिए हम नोटा नही दबाएंगे उनके इस ब्यान को राजनीती से जोड़ कर देखा जा रहा है माना जा रहा है कि "विकल्प" शब्द का प्रयोग करके उन्होंने राजनीति में आने के संकेत दे दिए है आगे उन्होंने कहा कि बिना जाँच गिरफ्तार करने का कानून तो पकिस्तान में भी नही है हमारे देश में हत्या व् घोटाले के अपराधियों को जमानत मिल जाती है लेकिन sc/st एक्ट के झूठे मुकद्दमे में बिना जमानत जेल ये कैसा कानून है
आपको बता दें कि आये दिन दलित अत्याचार की खबरे सुनने को मिलती रहती है कही दलित ने मूछ रख ली तो उस पर दलित व् सवर्णों में विवाद कही दलित विवाह के अंतर्गत घोड़ी पर बैठा तो उस पर दलित व् सवर्णों का विवाद कही मंदिर में घुसने को लेकर कही पानी भरने को लेकर तमाम ऐसी ख़बरें है जो दलित अत्याचारों की कहानी बयां करती है । लेकिन सरकार के इस कदम से दलित वर्ग खुश है sc/st एक्ट दलितों के कवच का काम कर रहा है लेकिन वही इस कानून के दुरुयोग को लेकर सवर्णों का विरोध रुकने का नाम नही ले रहा है वही बसपा सुप्रीमो ने इसे बीजेपी की चाल बताया है ।
Comments
Post a Comment