हरदोई : 23 सितम्बर को पंजीकरण, 30 को वितरित होगा ऋण स्वीकृति पत्र...


22 सितम्बर, 2018
हरदोई | जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देशन एवं नेतृत्व में 23 सितम्बर को रसखान प्रेक्षागृह में मुद्रा योजना के अन्तर्गत मुद्रा लोन मेला पंजीकरण का आयोजन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक किया जा रहा है तथा 30 सितम्बर को पात्र लाभार्थियो को ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किया जायेगा। इस मुद्रा योजना मेले का एक मात्र उद्देश्य जिले में उद्यमिता के द्वारा रोजगार बढ़ाना है जिससे जिले के छोटे उद्यमो को बढ़ावा मिलेगा एवं रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। उन्होने बताया कि प्रशासन की नई पहल के अन्तर्गत एक सप्ताह में पात्र व्यक्तियो को मुद्रा लोन प्रदान दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरूआत भारत के मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को नई दिल्ली में की थी। मुद्रा योजना में शिशु, किशोर एवं तरूण तीन अवस्था है ये तीनो श्रेणियां लाभार्थियो के विकास एवं वृद्धि में मदद करेंगी। जिसमें शिशु को पचास हजार , किशोर को पचास हजार रुपये से अधिक और पॉच लाख तथा तरुण को पॉच लाख से  अधिक दस लाख तक का लोन प्रदान किया जायेगा |इस मुद्रा मेंला के माध्यम से जिले में मुद्रा योजना से जिले को लाभान्वित करना है। इस कार्यक्रम में 23 सितम्बर एवं 30 सितम्बर को सभी बैंकों द्वारा रसखान प्रेक्षागृह में स्टाल लगाया जायेगा जिसमें इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकेंगे जिसमें इनका पंजीकरण होगा एवं एक सप्ताह में पात्र आवेदकों को 30 सितम्बर को ऋण स्वीकृत कर ऋण वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा।
  उन्होने बताया कि इस योजना की मुख्य विशेषताएं कम व्याज दर, रियायती प्रोसेसिंग शुल्क, कार्यशील पूंजी ऋण, मुद्रा कार्ड के माध्यम से प्रदान करने की सुविधा है। इस योजना में लाभ पाने के लिए लाभार्थियों को पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, व्यापार उद्यम का पता, व्यवसायिक लाइसेंस के स्वामित्व, पहचान और पते से सम्बन्धित प्रासंगिक लाइसेंस/पंजीकरण प्रमाण पत्र , तीन फोटो एवम् अन्य दस्तावेजों की प्रतियां लाना होगा। इस योजना की शर्तो में आवेदक पर किसी भी बैंक/वित्तीय संस्थान का बकाया नही होना चाहिए।आयकर/बिक्रीकर रिटर्न आदि के साथ ईकाइयों की पिछले दो साल की बैलेंस शीट, कार्यशील पूंजी के मामले में दो साल के लिए प्रोजेक्टेड बैलेंस शीट एवं सावधि ऋण के मामले में ऋण की अवधि तक प्रोजेक्टेड बैलेंस शीट, आवेदन जमा करने की तिथि तक चालू वित्तीय वर्ष के दौरान हासिल की गई |बिक्री परियोजना रिर्पोट (प्रस्तावित परियोजना के लिए) जिसमें तकनीकी और आर्थिक व्यवहारिकता का विवरण शामिल हो तथा आवेदक की तीन फोटो जमा करना होगा |

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण