एक रात में 3 हत्याओं से मचा हड़कम्प , पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी
15 सितंबर 2018
अलीगढ : 24 घंटो में लगातार तीन हत्याओं से हड़कंप मच गया है पहली घटना हरदुआगंज थाना क्षेत्र के सफेदपुरा गांव का है जहाँ एक मंदिर के पुजारी रूम सिंह की गोली मार के हत्या कर दी गई
इस घटना स्थल से लगभग 700 मीटर की दूरी पर एक अन्य घटना में पति-पत्नी (योगेंद्र व् विमलेश ) की गोली मार कर हत्या कर दी गई इनके तीन बच्चे है घटना के समय दोनों खेत में रखवाली कर रहे थे तभी अज्ञात बदमाशों ने इन्हें गोली मार दी
वही पुजारी रूम सिंह के चार अन्य भाई इस गांव में रहते है शनिवार को सुबह मंदिर के पास रूम सिंह का शव देख कर गांव में हड़कंप मच गया गांव वालों ने पुलिस को सूचित किया पुलिस ने मौके पर पहुँच कर तीनो शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है
तीनो घटनाओं में एक समानता है कि तीनों हत्याएं गोली मार कर की गई है पुलिस इस मामले में हर एंगल से जाँच कर रही है तथा अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है ।।
इस घटना से उत्तरप्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए है साथ ही अलीगढ में अपराधी कितने बेखौफ है ये भी पता चल गया है एक ही रात में तीन हत्याओं के होने से ये केस पुलिस की नाक का सवाल बन गया है ।
Comments
Post a Comment