झाँसी का जांबाज दारोगा जिसने खूनी संघर्ष के बीच में पिट रहे 70 साल के बुजुर्ग को बचाया
21 सितंबर 2018
झाँसी : यह घटना झांसी के सिपरी बाजार के अंतर्गत ग्वालियर रोड की बताई जा रही है जिसमें एक दरोगा की दिलेरी देखने को मिली जिसने अपनी जान पर खेलकर एक बुजुर्ग की जान बचाई खबर के अनुसार घटनास्थल पर शराब के ठेके पर बियर खरीदने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें दोनों पक्षों का बीच-बचाव करने के मध्य में एक बुजुर्ग व्यक्ति को नशे में धुत्त दबंगों ने पीटना शुरू कर दिया तथा उसे इतना पीटा इतना पीटा कि वह अधमरा होकर सड़क पर गिर गया इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद ग्वालियर रोड चौकी में तैनात दरोगा अपने ड्राइवर के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे तो देखा कि खूनी संघर्ष चल रहा था पुलिस के आने बाद आने के बाद भी दबंगों के अंदर पुलिस का कोई भय नहीं था वह पहले की तरह आपस में लड़ रहे थे तथा बुजुर्ग को लगातार पीट रहे थे दरोगा ने बुजुर्ग को देखा तो वो लगभग अधमरा हो चुका था जाबाज़ दरोगा घायल बुजुर्ग को बचाने के लिए दबंगों से अकेले ही भिड़ गए जिसके बाद उन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन दबंगों ने फिर बुजुर्ग को दरोगा के हाथ से छीन कर उसे फिर पीटना शुरू कर दिया जिसके बाद दरोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल ली तथा दबंगों को सड़क पर दौड़ा लिया इसके बाद उन्होंने दो दबंगों को गिरफ्तार कर लिया इसके बाद काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर व दरोगा बड़ी मुश्किल से दबंगों को पकड़ कर थाने ले कर आए इस हमले में घायल बुजुर्ग गब्बर सिंह की उम्र लगभग 70 वर्ष बताई जा रही है घटना के दौरान वह अपनी ट्राली बनवा रहे थे इसी दौरान यह झगड़ा हुआ बुजुर्ग का कहना है कि दरोगा अगर समय पर नहीं पहुंचते तो वह दबंग उनकी जान भी ले सकते थे ।
Comments
Post a Comment