सामने आया उत्तरप्रदेश पुलिस का अवकाश घोटाला, सरकार को लगाया लगभग 91लाख रूपए का चूना
29 सितंबर 2018
लखनऊ : उत्तरप्रदेश पुलिस का अवकाश घोटाला आया है मामला लखनऊ पुलिस लाइन का बताया ज रह है जहाँ पुलिस कर्मियों की छुट्टियों के अभिलेख में हेराफेरी करके सरकार को लगभग 91लाख रूपए का चूना लगाया गया है इस खबर से उत्तरप्रदेश पुलिस प्रशाशन में हड़कंप मच गया है ।
रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी से 5 सितंबर तक 190 पुलिसकर्मियों ने छुट्टी ली थी जब कि लिखापढ़ी में केवल 38 पुलिसकर्मी का ही अवकाश लिखा गया इस प्रकार से 152 पुलिस कर्मियों का महीने भर का अवकाश रिकॉर्ड में दर्ज ही नहीं है अब खुद हिसाब लगाइये कि
एक पुलिसकर्मी का 1 दिन का औसतन वेतन लगभग 2000 होता है इस हिसाब से 30 दिन का लागभग 60,000 रुपए होता है तो इस हिसाब से 152 पुलिसकर्मियों का महीने भर का अवकाश वेतन लगभग 91 लाख रूपए होता है
पुलिस के इस कारनामे से सब हैरान है जिस पुलिस पर उत्तरप्रदेश की सुरक्षा की जिम्मेदारी है उस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस पर घोटाले का आरोप लगा है । इस मामले में लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के कहना है कि मामले की जाँच कराई जाएगी तथा जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जायेगी
इस मामले में कहा जा रहा है कि 152 पुलिस कर्मियों की छुट्टियां प्रतिसार निरीक्षक आरआई राणा महेंद्र प्रताप सिंह और रामलखन मिश्रा ने अर्न लीव अभिलेख में दर्द ही नहीं की तथा जब ये मामला सुर्खियों में आया तब आरआई महोदय मेडिकल लीव पर चले गए ।
तथा एक पुलिसकर्मी ऐसा भी है जो 1998 से लेकर अभी तक ड्यूटी पर नहीं लौटा है
इस अवकाश घोटाले से पुलिस की बहुत किरकिरी हुई है एक तरफ उत्तरप्रदेश पुलिस के ईमानदार तथा जाबाज़ अधिकारियो की कमी नही है वही कुछ ऐसे अधिकारी भी है जो अपने कारनामे से पुलिस की छवि धूमिल करने से बाज़ नही आते ।
Comments
Post a Comment