दिल्ली : भारी बारिश के चलते राजधानी दिल्ली में जनजीवन अस्त व्यस्त सड़के बनी समुन्दर गलियों में बही नदियां
01 सितंबर 2018
दिल्ली : आज तड़के दिल्ली में हुई भारी बारिश के चलते दिल्ली की सड़के बनी समुन्दर दिल्ली की सड़को से लेकर गलियों तक पानी ही पानी है
दिल्ली की सड़कों पर जल भराव के चलते जगह जगह भारी ट्रेफिक जाम की समस्या हो रही है लालकिला, चांदनी चौक , हनुमान मंदिर जमुना बाजार ,विकास मार्ग , मॉडल टाउन , लक्ष्मी नगर , वज़ीराबाद , आज़ाद मार्किट तथा दिल्ली के ने मुख्य चौराहों पर जलभराव के कारण भारी ट्रेफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है आज दिल्ली की सड़कों पर जनता को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा जगह जगह आपको बसें ,ऑटो , गाड़िया , पानी में रुकी हुई नज़र आएंगी ।
सड़के ही नही दिल्ली की कई कॉलोनियों में जलभराव के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है उत्तरपूर्वी दिल्ली के करावलनगर , गामड़ी , भजनपुरा , शेरपुर , कच्ची खजूरी , शिवविहार में जलभराव की भारी समस्या रही तथा लोगो को आने जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है
Comments
Post a Comment