हरदोई : सवर्णों के चिंतन को लेकर सवर्ण चेतना सभा का लखनऊ में एकदिवसीय उपवास - आदर्श दीपक मिश्र..
28 सितम्बर, 2018
प्रेस इंडिया २४ ब्यूरो
हरदोई | शुक्रवार को एक निजी होटल महेन्द्रा प्लाजा में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए सवर्ण चेतना सभा के प्रदेश अध्यक्ष एड0 आदर्श दीपक मिश्रा ने कहा कि 30 सितम्बर को लखनऊ मे सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा गया है जिसमे पूरे जनपद से नौजवान बढ-चढ कर हिस्सा लेगें |सवणो के चिन्तन मे सर्व समाज हित सवोपरि है देश की तरक्की में दलितो पिछडो अगडो की बराबर की हिंस्सेदारी है लेकिन सरकार लगातार अत्पापवकर रही है।हम सब चाहते है कि जिस तरीके से देश में सभी वर्ग के लिये आयोग है उसी तरीके से सरकार को सवर्ण आयोग का गठन करना चाहिए |उपवास कार्यक्रम हसाश्रर अभियान ,जन जागरण अभियान के साथ साथ सरकार से विधिक लडाई भी लडेगे ।
छात्र संघ के जिलाअध्यक्ष आदर्श मिश्रा ने कहा कि उपवास कार्यक्रम मे हरदोई से ज्यादा से ज्यादा युवा व पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लखनऊ जायेगे| सवर्ण समाज को समाज का मार्गदर्शक माना जाता है देश मे सरकार के द्वारा एक दुसरे मे भेदभाव नही करना चाहिए। सभी को समान अवसर प्रदान करने चाहिए।सवर्ण समाज को पदप्रदर्शक माना जाता है अपनी समस्या आयोग मे उठा सकते है |आयोग को लेकर सरकार से आर पार की लडाई लडेगे |
अल्पसख्यंक सभा के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा सवर्ण चेतना सभा सर्व समाज की स़मस्याओं को लेकर काम कर रहा है |सवर्ण आयोग के गठन की मॉग को लेकर संगठन ने सत्या ग्रह की शुरूआत उपवास से ही है |इसके बाद मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद गोरखपुर से मुख्यमंत्री आवास तक सवर्ण आयोग को लेकर क्रान्ति यात्रा चलाने का काम करेगे |
सवर्ण चेतना सभा के जिला अध्यक्ष एड0 योगेश सिह एवम् महिला सभा की जिलाध्यक्ष एड0 प्रतिभा मिश्रा ने कहा कि सवर्ण आयोग का गठन प्रदेश सरकार के करना चाहिए|जिससे कि परेशान व्यक्ति भी अपनी समस्या आयोग मे उठा सके |
इस मौके पर आशुतोष बाजपेई प्रदेश मीडिया प्रभारी हर्ष राज सिह ,विजय पा०डेय,राम जी सहित संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे |
Comments
Post a Comment