चलती गाड़ी में गैंगरेप करके युवती को सड़क पर फेंका , पुलिस जांच में जुटी
07 सितंबर 2018
शाहजहांपुर : ताज़ा घटना बीते 27 अगस्त की बताई जा रही ही जब लखनऊ की रहने वाली एक युवती देरशाम लगभग 7 बजे रोडवेज बस स्टैंड पर बस का इंतज़ार कर रही थी तभी तीन कार सवारों ने उसके पास आकर लिफ्ट दे कर सीतापुर छोड़ देने की बात कही युवती ने उनपर विश्वास कर लिया और उनके साथ कार में बैठ गई इसके बाद तीनो कार सवार आरोपियो ने बारी बारी युवती के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया तथा उसके बाद सड़क पर फेंक कर भाग गए इसके बाद पीड़िता ने आरोपी यासीन , छोटू तथा कल्लू पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है पुलिस ने इस मामले में जाँच शुरू कर दी है तथा आरोपियों की तलाश जारी है ।
इस प्रकार की कई घटनाएं आये दिन सामने आती रहती है जरुरत है ऐसी घटनाओं से सबक सीखने की महिलाओ को चाहिए की वो किसी अनजान व्यक्ति पर आसानी से भरोसा न करें किसी भी वाहन में सफर करने से पहले उस वाहन का नंबर नोट करके अपने परिजनों को जरूर भेजें ताकि समय पड़ने पर वो कार्यवाही कर सकें तथा जहाँ तक संभव हो सार्वजानिक वाहनों का ही प्रयोग करें
Comments
Post a Comment