हरदोई : नगर पालिका व नगर पंचायत में कराये जा रहे कार्यों को समयान्तर्गत कराना करे सुनिश्चित -जिलाधिकारी
08 सितम्बर, 2018
हरदोई : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियो के साथ, कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद की 7 नगर पालिकाओ एंव 6 नगर पंचायतो में प्रधानमंत्री आवास शहरी, एवं सार्वजनिक शौचालयो की समीक्षा करते हुए कहा कि हरदोई में 52, बिलग्राम में 20, पिहानी में 44, मल्लावा में 60, संडीला में 58, साण्डी में 20 शाहाबाद में 30, पाली में 10, कछौना में 12, बेनीगंज में 20, माधौगंज में 25, कुरसठ आदि में बनाये जा रहे है, जिसमें कुछ जगहो को छोड़कर बाकी सभी जगह कार्य प्रारम्भ हो चुका है। उन्होने पाॅलीथिन पर प्रतिबन्ध लगाने के उददेश्य से अधिशासी अधिकारियो से कहा कि पाॅलीथिन की प्रतिदिन चेकिंग करे तथा दोषी पाये जाने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही एवं जुर्माना भी वसूले।
परियोजना अधिकारी ने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा 1737 पत्रावलियां प्राप्त हो चुकी है जिसमें 208 अपात्र पत्रावलियां पाई गई है। उन्होने बताया कि 1464 लाभार्थियो के लिए प्रथम किस्त प्राप्त हो चुकी है। द्वितीय किस्त भी 538 लाभार्थियो को दी जा चुकी है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि समयान्तर्गत कार्य में तेजी लाते हुए पूरा करे। बैठक में घटक 04 की प्रगति खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसे तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करे |
बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सतीश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, एलडीएम, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे |
रिपोर्टर « आशीष सिंह ,हरदोई
Comments
Post a Comment