अमित यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया चक्का जाम , पुलिस के आलाधिकारी मौके पर
28 सितंबर 2018
वाराणसी : ताजा खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीर गोवर्धनपुर में आज प्रातः बारहवीं कक्षा के छात्र 19 वर्षीय अमित यादव की मोटरसाइकिल का टायर से गला दबाकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया तथा पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए इस घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मृतक के शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम किया कथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया इस मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई तथा पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे पुलिस के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है ।
अमित यादव के हत्यारे अभी तक फरार हैं गांव में मातम का माहौल है तथा परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं इस मामले में अमित यादव के परिजनों का कहना है कि अमित यादव की हत्या में एक से अधिक लोगों का हाथ हो सकता है क्योंकि अमित यादव अखाड़े में पहलवानी करता था इसलिए एक आदमी का यह काम नहीं हो सकता
Comments
Post a Comment