हरदोई : बाढ प्रभावित लोगो की हर सम्भव मदद करने को तैयार प्रशासन -जिलाधिकारी
08 सितम्बर, 2018
हरदोई : जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज मा0 विधायक आशीष सिंह आशू के साथ बाढ़ प्रभावित ब्लाक माधौगंज के ग्राम माहिमपुर नाव से जाकर प्राथमिक विद्यालय में उपस्थित बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना तथा आश्वासन दिया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नही होने दी जायेगी और शासन/प्रशासन स्तर से मिलने वाली सभी राहत उपलब्ध कराई जायेगी।
मा0 विधायक आशीष सिंह 'आसू' ने बाढ़ पीड़ितों से कहा कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नही होने दी जायेगी और नियमित राहत सामग्राी पहुचायी जायेगी तथा प्रशासन की ओर से भी बाढ़ पीड़ित लोगों को बराबर सहायता की जा रही है। इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी की ओर से बाढ़ प्रभावित लोगों को तिरपाल, चटाई, तोैलिया, साड़ी, लुंगी एवं भोजन के पैकेट एवं दवाई जिलाधिकारी एवं मा0 विधायक ने वितरित की।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी व मा0 विधायक ने ग्राम मक्कूपुरवा एवं शेखनपुरवा के सड़क पर रह रहे बाढ़ पीड़ितों को तिरपाल, चटाई, तौलिया, साड़ी, लुंगी, भोजन पैकेट एवं दवाओं का वितरण किया।
बाढ़ निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बिलग्राम, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी माधौगंज, नायब तहसीलदार नितिन राजपूत, राजस्व विभाग के कानूनगों, लेखपाल, रेडक्रास सोसाइटी के सभापति डा0 रमेश अग्रवाल, सिके्रटरी आलोक श्रीवास्तव, करूणा शंकर बाजपेई, वीरेश श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, नदीम नवाब तथा अब्दुल बारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर « आशीष सिंह, हरदोई
Comments
Post a Comment