देवबंद : महिला ने पुलिसकर्मियों पर लगाया गैंगरेप का आरोप , इन्साफ न मिलने पर दी धर्मपरिवर्तन की चेतावनी
01 सितम्बर 2018
देवबंद : ताजा मामला देवबंद का है यहां एक महिला ने तीन पुलिसकर्मियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी पुलिस कर्मी घटना के समय देवबंद कोतवाली में तैनात थे पीड़िता का कहना है कि आरोपियो ने महिला को घर से बुलाया तथा उसके बाद कोतवाली के पीछे बने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया इसके बाद पीड़ित महिला अपनी सास को लेकर कोतवाली में शिकायत लेकर पहुंची वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद पीड़िता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया तथा उच्च न्यायालय ने इस मामले की जाँच सीबीसीआईडी को सौंप दी है लेकिन पीड़ित महिला सीबीसीआईडी के अधिकारियो द्वारा की गई जाँच से संतुष्ट नही है पीड़िता ने सीबीसीआईडी के अधिकारियों पर जांच सही ना करने का आरोप लगाया है पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी उसके पति को भी झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश कर चुके हैं इसी के साथ उस महिला ने चेतावनी भी दी है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह धर्म परिवर्तन कर लेगी ।
Comments
Post a Comment