हरदोई : वाह.. दरोगा जी ने पुरानी रंजिश निकालने के लिए एस-सी /एस-टी का लिया सहारा,समय रहते अधिकारियों ने लिया संज्ञान...
06 सितम्बर, 2018
हरदोई : शहर के रेलवे स्टेशन पर कुछ आरजकतत्वों ने एक परिवार के लोगों को बेरहमी से पीट । जिसमें एक अधेड़ जख्मी हो गया। वहां मौजूद कुछ दुकानदारों ने उनको छुड़वाया। जिस पर दबंग युवक ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार अरुण गुप्ता (रामजी ज्वैलर्स) को हिरासत में ले लिया। यहां देख चौकी इंचार्ज जावेद अख्तर ने अपनी खुन्नस निकालते हुए दूसरे पक्ष से उसकी जात पूछी जैसे ही उनको यह मालूम हुआ कि विपक्षी SC कास्ट का है उन्होंने एससी-एसटी एक्ट लगाने का दबाव बनाया आपको याद होगा कि जन्माष्टमी के कार्यक्रम में अरुण गुप्ता वह चौकी इंचार्ज जावेद अख्तर के बीच काफी नोकझोंक हुई थी जिसके बाद चौकी इंचार्ज को भरे समाज में माफी मांगने पड़ी थी जिसकी खुन्नस से आज अरुण गुप्ता को हिरासत में देख चौकी इंचार्ज ने अपना बदला लेने के इरादे से विपक्षी पार्टियों से एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने की गुजारिश की इस बात की जानकारी लोगों को हुई तो मौके पर पहुंचे तमाम लोगों ने आपस में सुलह समझौता करना बेहतर समझा बात इतनी बढ़ गई कि चौकी से कोतवाली लाया गया जहाँ देर शाम अराजकत्तवों की पहचान कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया है |
रिपोर्टर « आशीष सिंह, हरदोई
Comments
Post a Comment