न्यूज़ पोर्टल की मान्यता को लेकर फ़र्ज़ी मैसज वायरल, प्रमुख सूचना सचिव उत्तरप्रदेश ने दी जानकारी
15 सितंबर 2018
लखनऊ : इनदिनों व्हाट्सप्प के सभी ग्रुपो में एक मैसेज भेजा जा रहा है जिसमे लिखा है
“अपर प्रमुख सचिव सूचना उत्तर प्रदेश शासन आदरणीय अवनीश अवस्थी सर द्वारा प्रदेश के समस्त मंडलीय/ जिला सूचना अधिकारियों के साथ समस्त विभागध्यक्षों को सूचित एवं निर्देशित किया गया है कि न्यूज़ पोर्टल की कोई मान्यता नहीं है। इसलिए किसी भी न्यूज़ पोर्टल के संपादक अथवा रिपोर्टर को पत्रकार ना माना जाए। सूचना विभागध्यक्षों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि पोर्टल के रिपोर्टर को कोई भी प्रेस पास अथवा प्रेस रिलीज सूचना विभाग से ना निर्गत किया जाए तथा कोई विभागध्यक्ष पोर्टल के रिपोर्टर को किसी भी प्रकार का विज्ञापन भी नहीं देंगे।”
इस मैसज के वायरल होने के बाद प्रमुख सचिव सूचना उत्तरप्रदेश शाशन अवनीश अवस्थी ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी उन्होंने कहा कि ये मैसज फ़र्ज़ी है जो उन्हें बदनाम करने के लिए सभी ग्रुपो में भेजा जा रहा है तथा उन्होंने न्यूज़ पोर्टल को लेकर ऐसा कोई बयान नही दिया है ।।
Comments
Post a Comment