कश्यप समाज की धरोहर का तीर्थस्थल व पर्यटनस्थल के रूप में होगा सौंदर्यीकरण , प्रह्लादघाट व श्रवणा देवी मंदिर का होगा विकास
21 सितंबर 2018
हरदोई : आपको बता दें कि हमने 17 सितंबर को हरदोई के ऐतिहासिक प्रह्लाद कुंड व् श्रवणा देवी मंदिर शक्ति पीठ के रख रखाव में प्रशाशन व पुरातत्व विभाग द्वारा हो रही लापरवाही की बात कही थी तथा इस पवित्र ऐतिहासिक धरोहर को पर्यटन स्थल के रूप विकसित करने की बात कही थी आपको ये बता दें कि प्रह्लाद कुंड ही वो जगह है जहाँ होलिका ने भक्त प्रह्लाद को अपनी गोद में बिठाया था तथा वो स्वयं जल कर राख हो गई थी उसके बाद वहां के लोगो ने उसकी भस्म से एक दूसरे के माथे पर तिलक किया जिससे बाद में रंगों के त्यौहार ने जन्म लिया ।
हरदोई को हिरण्यकश्यप की नगरी हरिद्रोही के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसे हरदोई कहा जाने लगा ।
हमारी इस खबर का बड़ा असर हुआ है एक रिपोर्ट के अनुसार आज 21 सितंबर 2018 को हरदोई के जिलाधिकारी ने वर्षो से जर्जर पड़े इस पवित्र स्थल का बारीकी से निरिक्षण किया उसके बाद उन्होंने इस ऐतिहासिक स्थान को तीर्थ स्थल व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने का एलान किया उन्हीने कहा कि इस ऐतिहासिक तीर्थ स्थल का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा तथा इस स्थान को तीर्थस्थान के साथ साथ पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जायेगा । इसके लिए उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियो को निर्देशित भी किया ।
जिलाधिकारी ने सूखे प्रह्लाद कुंड में साफ पानी , बेंच , आगन्तुको के लिए ध्यान व् योग के लिए स्थान , हरियाली के लिए पेड़ पौधे आदि कार्य कराने के लिए अधिकारियो से रूप रेखा तैयार करने को कहा है ।।
हरदोई : आपको बता दें कि हमने 17 सितंबर को हरदोई के ऐतिहासिक प्रह्लाद कुंड व् श्रवणा देवी मंदिर शक्ति पीठ के रख रखाव में प्रशाशन व पुरातत्व विभाग द्वारा हो रही लापरवाही की बात कही थी तथा इस पवित्र ऐतिहासिक धरोहर को पर्यटन स्थल के रूप विकसित करने की बात कही थी आपको ये बता दें कि प्रह्लाद कुंड ही वो जगह है जहाँ होलिका ने भक्त प्रह्लाद को अपनी गोद में बिठाया था तथा वो स्वयं जल कर राख हो गई थी उसके बाद वहां के लोगो ने उसकी भस्म से एक दूसरे के माथे पर तिलक किया जिससे बाद में रंगों के त्यौहार ने जन्म लिया ।
हरदोई को हिरण्यकश्यप की नगरी हरिद्रोही के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसे हरदोई कहा जाने लगा ।
हमारी इस खबर का बड़ा असर हुआ है एक रिपोर्ट के अनुसार आज 21 सितंबर 2018 को हरदोई के जिलाधिकारी ने वर्षो से जर्जर पड़े इस पवित्र स्थल का बारीकी से निरिक्षण किया उसके बाद उन्होंने इस ऐतिहासिक स्थान को तीर्थ स्थल व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने का एलान किया उन्हीने कहा कि इस ऐतिहासिक तीर्थ स्थल का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा तथा इस स्थान को तीर्थस्थान के साथ साथ पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जायेगा । इसके लिए उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियो को निर्देशित भी किया ।
जिलाधिकारी ने सूखे प्रह्लाद कुंड में साफ पानी , बेंच , आगन्तुको के लिए ध्यान व् योग के लिए स्थान , हरियाली के लिए पेड़ पौधे आदि कार्य कराने के लिए अधिकारियो से रूप रेखा तैयार करने को कहा है ।।
Comments
Post a Comment