भारत-बंद के विरोध में व्यापारी धरने पर बैठे , भारत-बंद व्यापारियों के लिए हानिकारक
07 सितंबर 2018
वाराणसी: आये दिन भारत बंद को लेकर व्यापारी संगठनों ने जताया है विरोध ताज़ा जानकारी के अनुसार कल 6 सितंबर 2018 को sc/st एक्ट के विरोध में सवर्ण समाज के संगठनों ने भारत बन्द का आवाहन किया था इस बंद के दौरान दुकानों को बंद रक्खा गया तथा व्यापारिक संस्थानों को भी बंद कराया गया था इस भारत बंद पर पीएम के संसदीय क्षेत्र में व्यापारी संगठनों ने कड़ा एतराज जताया है उनका कहना है कि इस आंदोलन में बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग ने भी हिस्सा लिया और दुकानें व् व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रक्खे जिससे व्यापारियों को भरी आर्थिक नुकसान हुआ है ।
इसके अलावा कल भारत बंद के नाम पर दुकानें बंद कराने को लेकर दो पक्षो में मारपीट की गई जिसके बाद कैंट थाने में मुकद्दमा भी पंजीकृत किया गया जिसमे कई लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है व्यापारियों का कहना है कि आंदोलन के नाम पर दुकानें बंद कराने के लिए कही व्यापारियों के साथ हिंसक घटनाएं हुई तथा कही-कही व्यापारियों के स्टाल तक को पलट दिया गया
आये दिन होने वाले भारत बंद के विरोध में व्यापारी वर्ग धरने पर बैठ गया है व्यापारियों का कहना है कि जिस प्रकार ये आंदोलन चलाया गया वो व्यापारियों के लिए हानिकारक है
इसी के विरोध में व्यापारी वर्ग ने भोजूबीर क्षेत्र में चक्का जाम किया तथा विरोध जताया इस भारत बंद को लेकर व्यापारी वर्ग में भारी रोष बना हुआ है । तथा धरना जारी है ।
Comments
Post a Comment