छेड़-छाड़ का विरोध करने पर दंबंगो ने घर में घुस कर पीटा, कोतवाली में शिकायत करने पर पुलिस ने नही की कार्यवाही
28 सितंबर 2018
शामली : खबर पश्चिमी उत्तरप्रदेश के शामली के कैराना थाना क्षेत्र के मोहल्ला ऑल खुर्द का है
यहाँ रहने वाले परिवार का आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाले इमरान , गुलफाम , भूरा तथा जोकर नाम के युवक अक्सर पीड़ित परिवार की महिलाओं व् लड़कियों से छेड़-छाड़ करते है तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते है ।
ताज़ा घटना गुरूवार की है जब इन मनचलों ने महिलाओं से छेड़-छाड़ कर दी तथा जब पीड़ित परिवार ने मनचलों का विरोध किया तो इन्होंने पूरे परिवार की पिटाई कर दी इस पिटाई में कई महिलाओं को गंभीर चोटें आई है
पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत जब कैराना कोतवाली में पुलिस से की तो पुलिस का शर्मनाक रवैय्या सामने आया कैराना पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर कोई कार्यवाही नही की
पीड़ित परिवार ने एसपी दिनेश कुमार सिंह से मामले की शिकायत की है एसपी ने पीड़ित परिवार को कार्यवाही का भरोसा दिलाया है
इस मामले में पुलिस का निकम्मापन साफ़ दिखाई दे रहा है पीड़ित परिवार की शिकायत पर कार्यवाही न करना निहायत ही शर्मनाक विषय है योगी सरकार को इस विषय में सोचना चाहिए
Comments
Post a Comment