योजनाओं की जानकारी देने के साथ स्वास्थ्य सेवायें, अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को करें सम्मानित -जिलाधिकारी
07 सितम्बर, 2018
हरदोई : कलेक्टेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित प्रशंसा समारोह में प्रधानमंत्री मातृ वदंना योजना के तहत जनपद में सबसे अच्छा कार्य करने वाले एमओआईसी, एएनएम एवं आशाओं को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री खरे ने कहा कि गरीबों को न्याय दिलाने एवं उनके स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विकास आदि में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को सम्मानित किया जायेगा ताकि वह अपने कार्यो के प्रति दोगुनी गति से कार्य करें।
प्रशंसा समारोह में जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक बिलग्राम डा0 वीरेन्द्र कुमार चैधरी, कोथावां के डा0 अशोक पाल, बीसीएम बिलग्राम राहत हुुसैन, एएनएम कु0 चन्दा देवी अर्बन पीएचसी अब्दुल पुरवा, प्रभा गुप्ता बिलग्राम, आशा मीरा देवी बिलग्राम, रचना सिंह परसोला, शंमा परबीन पाली तथा डाटा आपरेटर कोथावां रवि भूषण सिंह को प्रमाण पत्र देकर सम्माति किया। जिलाधिकारी ने सभी सम्मानित स्वास्थ्य विभाग के डा0, एएनएम एवं आशाओं को बधाई देते हुए कहा कि इसी प्रकार अपने-अपने क्षेत्रों में शासन की योजनाओं की जानकारी देने के साथ स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करते रहे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0रावत, डा0 विजय कुमार, डा0 सुजीत सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहें।
रिपोर्टर « आशीष सिंह, हरदोई
Comments
Post a Comment