(फ्यूचर मेकर) कंपनी का हेडऑफिस सील , मल्टीलेवल मार्केटिंग के जरिये ठगी का आरोप
08 सितंबर 2018
हिसार : कल 07 सितंबर शुक्रवार देर शाम लगभग 7 बजे हिसार के रेड स्क्वायर मार्किट स्थित चिटफंड कंपनी "फ्यूचर मेकर प्राइवेट लिमिटेड" कंपनी के हेड ऑफिस को सील कर दिया गया खबर के अनुसार तेलंगाना के कुकटपल्ली पुलिस थाने में एक पीड़ित की शिकायत पर तेलंगाना पुलिस ने हिसार पुलिस के साथ मिलकर वेबसाइट के जरिए कंपनी के ऑफिस का पता लगाया उसके बाद कंपनी के हेड ऑफिस को सील कर दया गया है पीड़ित ने कंपनी के सीएमडी राधेश्याम व् एमडी बंसीलाल सहित कई लोगों को नामजद किया है इस कंपनी पर आरोप है कि ये कंपनी लोगों से 7500 रूपए लेकर बड़े बड़े सपने दिखा कर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है इस घटना के बाद कंपनी के पदाधिकारी फरार है खबर है कि कंपनी के पदाधिकारियों के बैंक खाते भी सील किए जा सकते हैं पुलिस आरोपियो की धड़पकड़ में जुटी है आपको बता दें कि कंपनी पर आरोप है कि वो मल्टी लेवल मार्केटिंग के जरिये लोगो को जोड़ने का काम करती थी तथा टारगेट पूरा करने वाले व्यक्ति को विदेश भेजने का दावा करती थी जिनकी फोटो वेबसाइट पर भी अपलोड करती थी ।
आपको बता दें कि ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो मल्टीलेवल मार्केटिंग के जरिये लोगो को करोडो का चूना लगा रही है कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में लोग ऐसी कंपनियों के झांसे में आ जाते है लोगों की बेरोजगारी का फायदा उठा कर ये कंपनियां मालामाल हो रही है तथा लोगों को कंगाल कर रही है इनपर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ।
Comments
Post a Comment