अन्धविश्वास के चलते महिला की चुड़ैल समझ कर हत्या , तीन आरोपी गिरफ्तार एक आरोपी फरार
22 सितंबर 2018
कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में बगियापुर गांव में अन्धविश्वाश ने एक जसोदा नाम की महिला की जान ले ली कहा जा रहा है कि हत्या से पहले महिला रात में लगभग डेढ़ बजे आधे वस्त्रों में अपने घर से निकल कर दूसरे के घर पहुँच गई इसी लोगों ने महिला को चुड़ैल समझ कर पीटना शुरू कर दिया महिला की एक न सुनी ताबड़तोड़ पिटाई में महिला की मौत हो गई पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से महिला की लाश को जंगल में फेंक दिया गया
पुलिस के पास शव मिलने तक आरोपियो को लेकर कोई लीड नही थी लेकिन जैसे ही महिला के शव का पोस्टमार्टम हुआ तो उसमें चौकाने वाला मामला सामने आया महिला की कई पसलियां टूटी हुई थी जिससे साफ पता चल रहा था कि महिला की ताबड़तोड़ पिटाई हुई है इसके बाद पुलिस पूछ ताछ करने वापस गांव जा पहुंची जहां ग्रामीणों से पूछ ताछ के बात कुछ लोगो पर शक की सुई घूम गई तथा जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो मामला साफ़ हो गया ।
पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गई जबकि एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है आरोपी की तलाश जारी है ।
इस घटना से पता चलता है कि आज विज्ञान के युग में भी लोगो के दिमाग में अन्धविश्वास किस क़दर हावी है । जो एक महिला व चुड़ैल के बीच का फर्क ही समझ नही आता ।
Comments
Post a Comment