एप्पल के एरिया मैनेजर को पुलिस कांस्टेबल ने गोली मारी , आरोपी गिरफ्तार , मामले में लीपापोती शुरू

29 सितंबर 2018
लखनऊ : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे पॉश इलाके गोमती नगर में एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई कहा जा रहा है कि शुक्रवार को विवेक तिवारी आईफोन की लॉन्चिंग से घर लौट रहे थे तभी गोमती नगर में बाइक सवार पुलिस एक पुलिस कांस्टेबल प्रशान्त चौधरी ने उनकी गाड़ी रोकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने गाडी नही रोकी जिसके बाद कांस्टेबल ने उन्हें गोली मार दी घटना के समय विवेक तिवारी कार में अपनी महिला कलीग सना खान के साथ थे सना खान ने इस घटना के बाद पुलिस को सूचित किया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घायल विवेक तिवारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे पूछ ताछ जारी है
पूछताछ में आरोपी ने गोली चलाने की बात कबूल कर ली है लेकिन आरोपी का कहना है कि उसने गोली अपने बचाव में चलाई उसका कहना है की विवेक तिवारी ने उसकी बाइक को टक्कर मारी जिसके बाद उसने अपने बचाव में गोली चलाई । कहा ये भी जा रहा है कि विवेक तिवारी अपनी कार में सना खान के साथ थे तथा  कार देर रात गोमती नगर में सड़क किनारे खड़ी हुई थी जिसके बाद कांस्टेबल को संदेह हुआ तो उसने पूछ ताछ करनी चाही लेकिन पुलिस को देखते ही विवेक तिवारी ने गाड़ी चला दी इसके बाद पुलिस कांस्टेबल ने उनका बाइक से पीछा किया । उसके बाद उनके सिर में गोली मार दी
इस घटना में  मृतक विवेक तिवारी की पत्नी का कहना है की पुलिस कांस्टेबल को बचाने के लिए मेरे पति के चरित्र पर उंगली उठा रही है रात को 1:30 बजे जब मेरी उनसे बात हुई तो मुझे इस बात का पता था कि सना खान उनके साथ गाड़ी में है तथा उन्होंने कहा कि जब सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ कर उनसे बात करेंगे तभी उनके पति का अंतिम संस्कार किया जाएगा उनका कहना है यह एक मर्डर है।
इस मामले में मृतक के चाचा का कहना है कि अगर बाइक से कार की टक्कर हुई थी तो कॉन्स्टेबल को कार के टायर पर गोली चलाना चाहिए था या कमर से नीचे हिस्से में या टांग पर गोली चलानी चाहिए थी सिर पर गोली चलाना एनकाउंटर या सीधे-सीधे हत्या है।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण