अपनाएं ख़ूबसूरती के 5 स्पेशल टिप्स शिखालता के साथ , काली झाइयां, त्वचा के दागधब्बे मिटाने के अचूक उपाय
खूबसूरती ऐसी जो दिल छू जाय
पहले तो में आप सभी को बहुत बहुत थैंक्स करना चाहुगी जो आप लोगो को मेरी टिप्स पसंद आई और आप लोगो ने उसे साहरा भी और मुझे आगे के लिए आपने भी मुझसे जानकारी चाही तो आज में सुरु करुँगी कुछ आपकी ही समस्याओ से पिछली बार मुझे कुछ कमेंट मिले की में उन्हें झाई को लेकर टिप्स दू तो चलिए आज में इसी से सुरु करती हु।
१- पपीता इसे हम खाने में तो उपयोग करते ही हैं पर क्या आप जानते हैं ये हमारे त्वचा भी बहुत उपयोगी हैं खाश तोर पर झाई के लिए बहुत ही लाभदायक हैं। पपीते को हम अच्छे से साफ कर लगे उसके बाद इससे अच्छे से ग्रैंड कर लेगे याद रखे पपीता पका यूज़ करे कच्चा नहीं ग्रैंड करने के बाद आप इसमें आधा नीबू का रस मिक्स करे। उसके बाद चेहरे को गुलाबरी से साफ कर ले उसके बाद इस लेप को अपने चेहरे पर लगाए और सूखने के बाद धो ले। याद रखे इसे रात में ही प्रयोग करे और इसे धोने के बाद चेहरे पर खुश न लगाए इससे कोसिस करे की रोज़ रात में प्रयोग करे। १ सप्तह में आपको परिणाम देखने को मिल तक जायगा।
२- में दूसरी टिप्स में आपको बता रही चेहरे की रगत कैसे बनाये रखे। बुझी बुझी सी त्वचा भी हमारी खूबसूरती को दबा देती हैं तो आज में शहद की खुबिया बताती हु आपको तो सबसे पहले एक कटोरी में शहद ले ले २ चमच्च छोटा और उसमे चुटकी भर हल्दी पाउडर मिला ले उसके बाद १ छोटा चमच्च नीबू डाल कर उससे अच्छे से मिक्स कर ले उसके बाद इससे अपने चहरे पर लगाए और सुख जाने पर चेहरा गुनगुने पानी से धो ले इस प्रयोग को हफ्ते में ३ बार करे।
३- हमारे बालो के लिए जितना फायदेमंद नारियल का तेल होता ही उससे कहि ज्यादा हमारे चेहरे भी बहुत लाभकारी होता है तो चलिए में बताती हु आपको चेहरे पर कैसे करे यूज़ एक कटोरी में एक बड़ा चमच्च चन्दन पाउडर ले उसमे नारियल का तेल मिला ले मिलाये ऐसे की वह एक लेप की तरह चेहरे पर अप्लाई हो जाये उसके बाद इसे नियमित रूप से हर रात को चेहरे पर लगाए। ऐसा करने से इस्पार्ट और काले धब्बे गायब हो जायेगे।
४- पीपल्स हमारे चेहरे की समस्याओं में से एक ही जिससे हमारा चेहरा ख़राब हो जाता हैं तो आइये जाने एक उपाय एक कटोरी में एक चमच्च चन्दन पाउडर ले उसमे कच्चा दूध मिला के एक लेप बना ले और इसे अपने चेहरे पर लगाए सूखने के बाद इससे ठंडे पानी से तो ले इससे यूज़ करने से पीपल्स ख़त्म हो जायेगे और साथ ही हाथ आपकी अगर ऑयली स्किन हैं तो उसमे भी लाभदायक हैं क्योकि यह आयल को भी समाप्त करने में भी सहायक हैं।
५- ये टिप्स जो में आपको बताने जा रही हु इससे आपका रंग निखारने में काफी सहायक है। इसके लिए आपको एक कटोरी में आधा चमच्च हल्दी पाऊडर आधा नीबू का रस और थोड़ी सी मलाई इन तीनो को अच्छे से मिक्स करके एक लेप बना लगे और इससे चहरे पर लगाएंगे और सूखने के बाद गुनगुन पानी से मुँह धो लेंगे, इस रोज़ रात में यूज़ करे।
नोट ;- कोशिस करे इस में से जो भी टिप्स यूज़ करे रात में ही करे और १ सप्तहा तक फॉलो करे। इन टिप्स को यूज़ करने टाइम इसके बाद कोई भी क्रीम चेहरे पर न लगाए।
२- टिप्स सम्बंधित कोई भी जानकारी हेतु आप मुझे कमेंट में बताये।
Comments
Post a Comment