SC/ST एक्ट फर्जी तरीके से लगाये जाने का ऑडियो हुआ वायरल,आडियो में क्षेत्रीय नेताओं के भी नाम शामिल

27 सितंबर 2018
हरदोई : जिला हरदोई के थाना क्षेत्र अरवल के गाँव गढ़िया खेड़ा  का मामला है।
रिपोर्ट के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया खेड़ा 17 जुलाई को शाम 7:30 हुये विवाद के बाद का ऑडियो वायरल हो रहा है दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में शिकायतकर्ता यह स्वीकार करता हुआ सुनाई दे रहा है कि यह sc/st एक्ट उसके द्वारा फर्जी तरीके से लगाया गया  है । तथा किसी एक प्रतिवादी को बचाने के लिये पहुँचे फरियादी के सामने यह शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी यह स्वीकार करती हुई सुनी जा सकती है यह सब फर्जी केस बनवाया है।
जैसा कि आप को बताते चले कि हरदोई के अरवल थाने में गत 17 जुलाई को एक FIR लिखाई गयी थी जिसमे उक्त गांव निवासी राकेश पुत्र झब्बू, व रानी पत्नी राकेश रैदास ने इसी गांव के निवासी *सोनू  सिंह, राममोहन मिश्रा, संतोष कुशवाहा* व अन्य एक साथी के विरुद्ध sc/st एक्ट के तहत यह मुकदमा लिखाया है जिसमे कहा गया कि उक्त नामित सभी व्यक्तियों ने हमारे रास्ते हमें गाली गलौज किया व हमे व पत्नी को मारा पीटा। इस शिकायत के अंतर्गत अरवल थानाध्यक्ष ने धारा 452,323,504,506 व sc/st एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था।
वही इस मामले में आरोपी राममोहन मिश्रा का कहना है कि बीते 1 वर्ष पूर्व मेरी राकेश ने शादी सांडी थाना क्षेत्र के मढिया गाँव से कराई थी जिसमे राकेश को दलाली के रूप में 10,000 रुपये देने थे आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से मैं न दे सका जिसके चलते मुझे फर्जी लिखाया गया। वायरल हो रहे ऑडियो में यह साफ सुनाई दे रहा है
ऑडियो के अनुसार जब प्रतिवादी संतोष कुशवाहा किसी फरियादी को लेकर राकेश के घर पहुचते है। उस समय हुई वार्तालाप में राकेश व उनकी पत्नी द्वारा यह स्वीकार किया जाता है कि आप यानी (संतोष कुशवाहा)  जी लड़ाई के मौके पर नही थे। पर आपको मेरे द्वारा गलत तरीके से लिखवाया गया मैं होश में नही था। मेरा पैर भी लड़ाई में नही टूटा। मैंने दारू पी रखी थी जिससे मेरा पैर  नाली में चला गया और पैर में चोट आ गयी। राकेश यह भी कहता हुआ सुनाई देता है कि अरवल थाने में भाजपा के लोगों की ही बात सुनी जाती है मेरा फर्जी मुकदमा लिखने के लिये मैंने क्षेत्र के नामी व्यक्ति से कई  बार फोन करवाया तब लिख पाया नही तो नही लिखता। और यह भी सिकयात करता बोल रहा है कि अगर मैंने आपको (संतोष कुशवाहा) बचाया तो उल्टा मैं फस जाऊँगा।और मुझे मिलने वाली 50,000 हजार की पहली किस्त नही मिल पाएगी। इस बात में उसके आसपास बैठी उसकी पत्नी रानी भी हाँ में हां मिलाती हुई सुनाई देती हैं।
प्रतिवादी राममोहन मिश्रा ने लिखति दिया कि राकेश के घर के सामने से निकल रहा था राकेश  रास्ते मे राकेश नशे की हालत में मुझे मिला मुझपर ईंट लेकर दौड़े और गाली भी दी।तभी राकेश का पैर नाली में फिसल गया और राकेश गिर गया। उसी सी से चोट आई होगी।
इस ऑडियो में कितनी सच्चाई है ये जाँच का विषय है निष्पक्ष जांच के बाद ही सच्चाई सबके सामने आ सकती है  ।






Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण