नही सुनी डा0 रामेश्वरदयाल तुरैहा की अपील , प्रशाशन जर्जर पुल के नव निर्माण की जगह करा रहा उसी पर रंग-रोगन
20 अक्टूबर 2018
मुरादाबाद : मुरादाबाद प्रशाशन की बड़ी लापरवाही कपूर कम्पनी पुल की हालत जर्जर है गार्टर गले हुए है पुल कई जगह से क्षतिग्रस्त है लेकिन लाख शिकायतों के बाद भी मुरादाबाद प्रशाशन इस पुल को तोड़ कर दोबारा बनाने की बजाय उसी पर रंग रोगन फेरने में लगा है तथा एक बड़े हादसे को दावत दे रहा है
आपको बता दें कि इस पुल को लेकर मुरादाबाद के शिवसेना जिला अध्यक्ष डॉ0 रामेश्वरदयाल तुरैहा ने कई बार प्रशाशन से शिकायत की है लेकिन प्रशाशन इस पुल को तोड़ कर नया बनाने को तैयार नही ।
डा0 रामेश्वर दयाल का कहना है कि इस पुल की मरम्मत के नाम पर 25 लाख खर्च किया गया लेकिन वो 25 लाख कहाँ पर लगाया ये कही नज़र नही आ रहा है पुल के ऊपरी हिस्से में रंग रोगन कर दिया गया है जबकि गार्टर पुराने तथा गले हुए है उनका कोई इलाज नही किया गया
आखिर किस बात का इंतज़ार है क्या जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है तभी आंखे खुलती है ?
Comments
Post a Comment