दो इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स तथा 14 अन्य रिकार्ड्स अपने नाम कराने वाले माइक्रो आर्टिस्ट अतुल कश्यप की मांग सम्मान के बदले संजीव कश्यप के परिवार को इन्साफ दो सरकार
04 अक्टूबर 2018
दिल्ली : इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स दो बार नाम दर्ज कराने वाले माइक्रो आर्टिस्ट अतुल कश्यप ने मैनपुरी के फेक एनकाउंटर में मारे गए मोटर मैकेनिक संजीव कश्यप के पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की है कि उन्हें जो सम्मान मिले है वो सम्मान सरकार बेशक वापस ले ले लेकिन इन सम्मान के बदले संजीव कश्यप के परिवार को न्याय व् 50 लाख मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे योगीसरकार आपको बता दें की अतुल कश्यप फर्रुखबाद के रहने वाले है इन्हें कई सम्मान मिल चुके है उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मंच पर अतुल कश्यप को सम्मानित कर चुके है अब तक 14 रिकार्ड्स उनके नाम है तथा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए उन्होंने अप्लाई किया हुआ है
कश्यप समाज की शान अतुल कश्यप के इस प्रकार के ब्यान से शायद योगी सरकार को शर्म आ जाये तथा वो मृतक संजीव कश्यप के परिवार को मुआवजा व् इन्साफ देने की जरुरत को समझे पीड़ित परिवार में मृतक संजीव कश्यप की 5 बेटियां है इस हिसाब से इन्हें मुआवजा मिलना ही चाहिए ।
अब तो खुद योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी योगी सरकार पर जातिगत मुआवजा नीति का खुलासा किया है ।
Comments
Post a Comment