नोएडा में अवैध रूप से चल रहे कॉल सेंटर का पर्दाफाश , दो कॉल सेंटर का संचालक समेत 31 गिरफ्तार
27 अक्टूबर 2018
नोएडा : उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 63 में चल रहे थे अवैध काल सेंटर फेस- 3 थाना व साइबर क्राइम की संयुक्त कार्यवाही में फ़र्ज़ी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में 31 लोगों को गिरफ्तार किये जाने की खबर है ये लोग विदेशी लोगो से ऑनलाइन ठगी करते थे
यही नही इनपर टैक्स में छूट दिलाने के नाम पर अवैध रूप से विदेशियों का डाटा भी इकठ्ठा करने का आरोप है तथा विरोध करने पर पुलिस की झूठी धमकी भी देते थे
अमेरिका व कनाडा पुलिस की निशानदेही पर नोएडा पुलिस ने दो कॉल सेंटर पर कार्यवाही करते हुए संचालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किये गए दोनों संचालक राजेंद्र खालसा व अभिषेक भरद्वाज गुजरात के रहने वाले है तथा यहाँ काम करने वाले लोग अधिकतर नागालैंड व दीमापुर के रहने वाले है
पुलिस ने इनके पास से 34 कम्प्यूटर सीपीयू, 34 मॉनीटर, 34 हेडफोन, 32 माउस आदि अन्य उपकरण चेकबुक, एटीएम कार्ड आदि उपकरणों को बरामद किया है
नोएडा : उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 63 में चल रहे थे अवैध काल सेंटर फेस- 3 थाना व साइबर क्राइम की संयुक्त कार्यवाही में फ़र्ज़ी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में 31 लोगों को गिरफ्तार किये जाने की खबर है ये लोग विदेशी लोगो से ऑनलाइन ठगी करते थे
यही नही इनपर टैक्स में छूट दिलाने के नाम पर अवैध रूप से विदेशियों का डाटा भी इकठ्ठा करने का आरोप है तथा विरोध करने पर पुलिस की झूठी धमकी भी देते थे
अमेरिका व कनाडा पुलिस की निशानदेही पर नोएडा पुलिस ने दो कॉल सेंटर पर कार्यवाही करते हुए संचालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किये गए दोनों संचालक राजेंद्र खालसा व अभिषेक भरद्वाज गुजरात के रहने वाले है तथा यहाँ काम करने वाले लोग अधिकतर नागालैंड व दीमापुर के रहने वाले है
पुलिस ने इनके पास से 34 कम्प्यूटर सीपीयू, 34 मॉनीटर, 34 हेडफोन, 32 माउस आदि अन्य उपकरण चेकबुक, एटीएम कार्ड आदि उपकरणों को बरामद किया है
Comments
Post a Comment