संजीव कश्यप हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय मछुआ समुदाय क्रांति दल के नेतृत्व में बड़े आंदोलन का आगाज़
12 अक्टूबर 2018
मैनपुरी : राष्ट्रीय मछुआ समुदाय क्रांति दल के नेतृत्व में बड़े आंदोलन का आगाज़ संगठन के पदाधिकारी अनुज कश्यप ने सूचना देते हुए बताया कि मृतक संजीव कश्यप मैनपुरी के पीड़ित परिवार को न्याय व मुआवजा दिलाने के लिए कई संगठन एक साथ मिल कर मैनपुरी में 16/10/2018 को सामूहिक ज्ञापन जिलाधिकारी एवं योगीसरकार को दिए जाने न एलान किया है तथा उनका कहना है कि यह लड़ाई तब तक मछुआ समुदाय जारी रक्खेगा जब तक मृतक संजीव कश्यप के पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता
उन्होंने समाज के लोगो से इस मुद्दे पर साथ देने की अपील की है कि उन्होंने कहा है कि आज अगर आपका साथ मिल जाता है तो मृतक संजीव कश्यप के पीड़ित परिवार को न्याय मिल जाएगा न्याय के लिए लड़ाई में साथ दें यही समय है एक होने का
(अनुज कश्यप उत्तर भारत प्रभारी राष्ट्रीय मछुआ समुदाय क्रांति दल युवा मंच मो0- 9286906 670)
Comments
Post a Comment