सुरक्षा में तैनात हेडकांस्टेबल ने दिनदहाड़े जज की पत्नी व बेटे को गोली मारी, आरोपी गिरफ्तार , घायल माँ-बेटा अस्पताल में भर्ती
13 अक्टूबर 2018
गुरुग्राम : दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में घटी दिल दहला देने वाली घटना मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज दोपहर लगभग 3:30 बजे के आसपास गुरुग्राम के सेक्टर 51 के बाजार में एडिशनल सेशन जज श्रीकांत शर्मा के घर में पिछले 2 साल से सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल ने दिनदहाड़े भरे बाजार में सबके सामने उनके बेटे और पत्नी को गोली मार दी बेख़ौफ इस गोली कांड को अंजाम देने के बाद आरोपी सुरक्षा कर्मी फरार हो गया था लेकिन अभी अभी आरोपी हेड कांस्टेबल महिपाल (32) को गुड़गांव के फरीदाबाद मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया है गोली क्यों मारी गई इस बात का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है कहा जा रहा है की घटना के वक्त मां बेटे दवाई लेने के लिए बाजार गए हुए थे तथा उन्हें गाड़ी में ले जाने वाला वही आरोपी हेड कांस्टेबल महिपाल ही था दोनों माँ बेटे जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरे उनके गनर ने उन्ही पर गोलियां चला दी
खबर के अनुसार जज की पत्नी को छाती में गोली लगी है तथा उनके बेटे को सिर में गोली लगी है दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन दोनों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है
बाजार के जैसे ही गोलिया चली गोलियों की आवाज सुनते ही बाजार में हड़कंप मच गया तथा आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है इस विषय पर पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान की जा चुकी है तथा आरोपी अभी डिप्रेशन में है जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है तथा मामले की जांच अभी जारी है ।
Comments
Post a Comment