हरदोई : अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 11000 बालिकाओं से थर्राया जीआईसी मैदान, बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड...


  हरदोई |अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज    'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं'   अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी पुलकित खरे की एक और ऐतिहासिक पहल पर 109 विद्यालयों की बालिकाओं की उपस्थिति मे राजकीय  इण्टर कालेज हरदोई के मैदान पर जनपद के विभिन्न जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इण्टर कालेज, डिग्राी कालेज एवं कस्तूरबा विद्यालयों की 11 हजार से अधिक छात्राओं ने बालिका सशक्तीकरण पर अपनी उपस्थित दर्ज करायी।
  इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत ''उड़ चिरईया"आदि गीतों से की गयी और इसके पश्चात 10101 बालिकाओं ने अपने द्वारा बनाई पेंटिग का प्रर्दशन हाथ उठाकर किया तथा एक मिनट तक एक दूसरे के हाथ में हाथ लेकर चैन बनाकर एवं एक दूसरे की पीठ थपथपा कर शाबासी दी। इसके उपरान्त जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी, शिक्षक एवं बालिकाओं ने हाथ उठाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत शपथ ली कि हम सभी बेटों और बेटियों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होने देगें तथा बेटियों को शिक्षा एवं उन्नति के समान अवसर प्राप्त करायेगें, बेटियों के सम्मान की रक्षा करेगें और बेटियों के सशक्तीकरण की दिशा में हर वो कदम उठायेगें जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा एवं सम्मान में वृद्वि हो|

  बालिकाओं ने रानी लक्ष्मीबाई प्रेरणा लेते हुये बताया कि जिस प्रकार ने रानी ने अपने जीवन में कभी हार स्वीकार  न करते हुये अंग्रेजों को तलवे के नीचे की जमीन चटवाकर ही माना उसी प्रकार हम सभी बालिकाओं को किसी भी परिस्थिति के सामने डटकर मुकाबला करना चाहिये |

  इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि बालिका सशक्तीकरण के तहत उन्हें मजबूत बनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और इस पहल से गिनीज ऑफ वर्ल्ड अब महिलाएं व्हाट्सएप पर भी दर्ज करा सकती हैं शिकायत रिकॉर्ड के लिए भी प्रयास किया गया है और इस कार्यक्रम को देखने के बाद कई बार विश्व रिकार्ड बनाने वाले डा0 जगदीश पिल्ले ने गिनीज आफ बुक के लिए नामाकंन कर लिया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0 जगदीश पिल्ले ने जिलाधिकारी को यूरेसिया एवं इंडिया रिकार्ड से सम्मानित किया |इस अवसर पर उन्होने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एकता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव को भी सम्मानित किया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी, डा0 पिल्ले, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बालिकाओं द्वारा बनाये चित्रों का भी अवलोकन किया।

हरदोई से आशीष सिंह की रिपोर्ट |

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण