बिशेष :गजराज पर विराजमान मॉ लक्ष्मी की पूजा करने से चमक उठेगी खराब किस्मत...
हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन-संपत्ति और ऐश्वर्य की देवी माना जाता है। मान्यता है कि हाथी पर बैठी देवी लक्ष्मी की सच्चे मन और भाव से पूजा करने पर आपकी खराब किस्मत भी चमक उठेगी। साथ ही जीवन में कभी भी रुपये की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा और घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
हाथी पर बैठी मे लक्ष्मी की पूजा करे कैसे
« शुक्रवार की शाम को घर के एक हिस्से को साफ करके, वहां एक चौकी की स्थापना करें और उस पर लाल कपड़ा बिछाएं।
« लाल कपड़े पर थोड़े से चावल रखें और चावल के ऊपर पानी से भरा कलश रखें। कलश के पास हल्दी से कमल बनाकर उस पर माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें।
« मिट्टी का हाथी बना लें या बाजार से लाकर उसे सजाएं। साथ ही सोने से बना हाथी खरीदकर रखने से पूजा का विशेष लाभ मिलता है।
«अब देवी लक्ष्मी की मूर्ति के सामने श्रीयंत्र रखें और कमल के फूल से पूजा करें। सोने-चांदी के सिक्के, मिठाई व फल भी रखें।
« इसके बाद माता लक्ष्मी के आठ रूपों की इन मंत्रों के साथ कुंकुम, चावल और फूल चढ़ाते हुए पूजा करें...
ऊं आद्यलक्ष्म्यै नम:
ऊं विद्यालक्ष्म्यै नम:
ऊं सौभाग्यलक्ष्म्यै नम:
ऊं अमृतलक्ष्म्यै नम:
ऊं कामलक्ष्म्यै नम:
ऊं सत्यलक्ष्म्यै नम:
ऊं भोगलक्ष्म्यै नम:
ऊं योगलक्ष्म्यै नम:
इन मंत्रों के जाप के बाद गाय के शुद्ध घी के दीपक से मां लक्ष्मी की आरती करें। इस प्रकार विधि-विधान से पूजा करने पर मां महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं |©
Comments
Post a Comment