हरदोई : जनपद को विकसित करने के लिये बंजर भूमि अधिग्रहित -जिलाधिकारी
26 अक्टूबर ,2018
हरदोई |जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केन्द्र, ग्रामीण स्टेडियम, पालीटेक्निक, राजकीय इण्टर कालेज एवं विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना के लिए निम्न ग्राम पंचायतों की बंजर एवं ऊसर भूमि को शासनादेश के आधार पर आंशिक परिष्कार करते हुए अपने अधिकार में लिया है।
उन्होने बताया कि ग्राम रम्पुरा खमरिया, तहसील सवायजपुर में ग्रामीण स्टेडियम निर्माण हेतु 0.597 हे0 ऊसर भूमि, ग्राम दारापुर ब्लाक मल्लावां में 220 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण हेतु तीस वर्ष तक पट्टे पर 8.9450 हे0 ऊसर व नवीन परती भूमि, ग्राम अटवाअली मर्दानपुर ब्लाक मल्लावां में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण हेतु 0.4050 हेतु आकृषिक भूमि, ग्राम बेगमगंज ब्लाक सण्डीला में राजकीय इण्टर कालेज की स्थापना हेतु 0.405 हे0 ऊसर भूमि तथा ग्राम भड़ायल परगना गोपामऊ में राजकीय पालिटेक्निक कालेज स्थापना हेतु 2.000 हे0 बंजर भूमि अपने अधिकार में ली है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इन ग्रामीण क्षेत्रों में यह सभी सुविधायें उपलब्ध हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल एवं विद्युत व्यवस्था का पूरा लाभ मिलेगा और उन्हें ब्लाक एवं तहसील स्तर पर नही जाना पडे़गा और आगे भी जनपद के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में इसी प्रकार की सुविधायें ग्रामवासियों को उपलब्ध करायी जायेगी |
रिपोर्ट : संतोष कुमार
Comments
Post a Comment