हरदोई : सूची में नाम होने के बाबजूद नही मिला आवास तो करे सम्पर्क ...
27 अक्टूबर ,2018
हरदोई |परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने बताया है कि अनुसूचित जाति/जनजाति के लाभार्थी जिनका नाम सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना-2011 के आधार पर तैयार की गयी स्थायी सूची में अनुसूचित जाति/जनजाति की श्रेणी में अंकित है तथा ग्राम पंचायतों में वाॅल राइटिंग में भी अंकित किया गया है। और पात्र भी है ऐसे लाभार्थी दूरभाष नं0 05852-237030 पर संम्पर्क कर सकते है। इस प्रकार के लाभार्थियो की पात्रता का परीक्षण करते हुए पात्र होने की दशा में उन्हें नियमानुसार आवास आवंटन किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति के कतिपय लाभार्थी ऐसे भी हो सकते है जो अनुसूचित जाति/जनजाति के है किन्तु उनका नाम अन्य वर्ग (सामान्य श्रेणी) में प्रदर्शित हो रहा है ऐसे लाभार्थियों को अन्य वर्ग (सामान्य श्रेणी) से उनका क्रम आने पर नियमानुसार आवास आवंटन की कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट : संतोष कुमार
Comments
Post a Comment