हरदोई : गैस एजेंसी के चौकीदार को बंधक बनाकर किया लाखों का माल साफ...
हरदोई /बेंहदर |जनपद की पुलिस के मुखिया आलोक प्रियदर्शी द्वारा रात्रि के दौरान गश्त देने के बाद भी चोर बिल्कुल भी खौफ के साये में जीने का नाम नही ले रहे है और घटना को अंजाम देकर पुलिस को बता रहे है कि हम किसी से भी डरने वाले नहीं है बीती रात चोरों ने गैस एजेंसी के चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों की लूटपाट की एजेंसी का मुख्य गेट कूदकर चोरों ने आरी से दरवाजे का बेलन काटकर भरे हुए सिलेंडर लेकर फरार हो गये इसके अलावा गेट के बाहर गाड़ी लगाकर गैस एजेंसी से भरे सिलेंडर लेकर नौ दो ग्यारह हो गए तथा चौकीदार को चारपाई में बांधकर तीन व्यक्ति चौकीदार को धमकाते रहे और बाकी लोग चोरी करने में मस्त रहे चौकीदार की बदनसीबी से उस समय ऐजंसी के आसपास से पुलिस भी नही गुजरी आप को अवगत करा दें कि एजेंसी प्रोपराइटर का कहना है कि मेरे ऐजंसी के कार्यालय में पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है पर अभी तक पुलिस के द्वारा कोई खुलासा नहीं हुआ है और आज फिर रात में हमारे चौकीदार को बंधक बनाकर चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया आप लोंगों को बताते चलें कि थाना कासिमपुर क्षेत्र के अकबरपुर ताल्हू निवासी खुशीराम पुत्र गंगाराम ने थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की मैं बेहंदर खुर्द इंडियन वितरक का प्रोपराइटर हूं इसका एलपीजी गैस गोदाम संडीला बांगरमऊ रोड के अल्लीपुर टंडवा में स्थित है गोदाम पर विशेश्वर पुत्र सुरजन निवासी अलीपुर टंडवा पर मेरी गैस गोदाम पर चौकीदार हैं और वह गैस गोदाम पर हमेशा चौकीदारी रखते हैं बीते १६ अगस्त की रात में मुख्य गेट को कूदकर अज्ञात चोरों ने चौकीदार को चारपाई से बांधकर उसके बाद गैस गोदाम के दरवाजे का बेलन काट कर 44 भरे हुए गैस सिलेंडर गाड़ी में लादकर रफूचक्कर हो गए खुशीराम ने कहा कि इस चोरी में हमारा करीब 104126 का नुकसान हुआ है इसके अलावा दरवाजे की तोड़फोड़ को मिलाकर करीब दो हजार रूपये का नुकसान हुआ है घटना के बाद चौकीदार ने जब शोर शराबा किया तो गोदाम के पास में स्थित शैवाला खेड़ा गांव की ग्राम वासियों ने चौकीदार को आकर चारपाई से खोला चौकीदार ने बताया की सात से आठ लोग गाड़ी में आए और हमको चारपाई से बांध दिया उसके बाद गोदाम से सिलेंडर उठाकर गोदाम के बाहर गाडी लगाकर 44 सिलेंडर लेकर फरार हो गए तथा गैस गोदाम के प्रोपराइटरका कहना है की इस चोरी के पहले भी हमारे एजेंसी कार्यालय मैं दो बार चोरी हो चुकी है उस चोरी में लैपटॉप के अलावा अन्य सामान भी चोरी हो गया था थाने में तहरीर दी गई मगर आज तक कोई खुलासा नहीं हुआ है और आज फिर से यह घटना हो गई और जबकि सौ नंबर हमेशा गस्त पर रहती है इसके अलावा थानाध्यक्ष भी हमेशा गस्त पर रहते है फिर भी इतनी बड़ी घटना को चोरों ने बड़ी चतुराई से अंजाम दे दिया अगर ऐसा ही रहा तो पुलिस के होते हुए भी चोरों पर कोई अंकुश नहीं लग पाएगा और ना ही चोरी करने से ये शातिर चोर बाज आएंगे। आखिर कब इन शातिर चोरों को पकडकर सलाखों के पीछे पहुचांने मे पुलिस कामयावी हासिल कर पायेगी |
रिपोर्ट : संतोष कुमार
Comments
Post a Comment