लखनऊ : सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के लिये डीजीपी ने तैयार किए 'डिजिटल वालंटियर'

26 अक्टूबर ,2018

लखनऊ |इन दिनों सोशल मीडिया के प्रति बढ़ती दीवानगी जहां कई मायनों में सार्थक नजर आती है, वहीं इसके दुरुपयोग के मामले में भी लगातार सामने आते रहते हैं जिसके परिणाम कई बार बेहद घातक साबित होते हैं।  कुछ असामाजित तत्व अपना उल्लू सीधा करने के लिए सोशल मीडिया पर फेक न्यूज डाल देते हैं औरसांप्रदायिक हिंसा, दंगे और अफवाह फैलाने का काम करते हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले  की तैयारी कर लें क्योंकि यूपी पुलिस अब सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में हैं जी हां सोशल मीडिया पर लगातार फैल रही अफवाहों के चलते आपराधिक घटनाओं और सूचनाओं से निपटने के लिए डीजीपी ओपी सिंह के निर्देशानुसार हर थाने पर दो लाख लोगों का डिजिटल वालंटियर संगठन तैयार कर लिया गया है। गौर करने वाली बात है कि डीजीपी ने प्रदेश के सभी थानाध्यक्षों की अगुवाई में सोशल मीडिया के वाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए 13 जुलाई को निर्देश दिया गया था

सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की पैनी नजर

सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ नकेल कसने के लिए यूपी पुलिस अब पूरी तरह तैयार है । बताया जा रहा है कि डीजीपी ओपी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस विभाग ने दो लाख लोगों का डिजिटल वालंटियर ग्रुप तैयार कर लिया है। इसके अलावा हर स्तर पर सोशल मीडिया सेल गठित कर उसमे 554 पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। गौर करने वाली बात है कि डीजीपी की ये कवायद अफवाह और गलत सूचनाओ के माध्यम से माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर लगाम लगाने के लिए की गई है।

सोशल मीडिया सेल का गठन हर जिले में किया गया है

सोशल मीडिया सेल का गठन हर जिले, रेंज और जोन स्तर पर किया गया है।वर्तमान में प्रदेश में आठ जोनल, 18 रेंज और 75 जनपदीय मीडिया सेल गठित किए गए हैं। गृह विभाग के प्रवक्ता ने बुधार को बताया कि इसमे 101 निरीक्षक, 101 उपनिरीक्षक, 352 आरक्षियों को शिफ्टवार 24 घंटे सोशल मीडिया की मानिटरिंग कराई जा रही है। मानीटरिंग करने के लिए जोनल स्तर पर 8 निरीक्षक, 8 उपनिरीक्षक और 16 आरक्षियों को निर्देशित किया गया है। वहीं परिक्षेत्र स्तर पर 18 निरीक्षक और 300 आरक्षी मानीटरिंग करेंगे। प्रदेश के 1465 थानोँ में लगभग 3 लाख 60 हजार व्यक्तियों को वाट्सएप ग्रुप से पुलिस को जोडकर अफवाहो पर लगाम लगाने को लक्ष्य रखा गया है |








Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण