लगातार दूसरे दिन बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा, बाघ एक्सप्रेस के चार पहिए हुए बेपटरी
11 अक्टूबर 2018
देश में लगातार रेल हादसों का दौर जारी है आज लगातार दूसरे दिन एक बड़ा रेल हादसा होते होते टला जानकारी के अनुसार गोरखपुर जंक्शन से लगभग 3 कि0 मी0 पहले पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन पर आज दोपहर काठगोदाम से हावड़ा की ओर जाने वाली (13020) बाघ एक्सप्रेस के एक एसएलआर बोगी के चार पहिए डी रेल हो गए इस दौरान एक तेज आवाज हुई जिससे रेल में यात्रा कर रहे यात्रियों में घबराहट का माहौल बना जिससे उन्होंने आवाज लगाना शुरू किया तो ड्राइवर की सूझबूझ से ट्रेन को सही समय पर रोक दिया गया तथा एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया
यात्रियों के अनुसार इंजन के पीछे वाले डिब्बे के चार पहिए बे पटरी हो गए जिसके बाद जोरदार गड़गड़ाहट की आवाज हुई इसके बाद जब लोगों ने खिड़की से नीचे झाँक कर देखा तो मामला समझ में आया कि गाड़ी बे पटरी हो चुकी है इसके बाद लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद ड्राइवर ने सही समय पर गाड़ी को रोककर एक बड़े हादसे को टाल दिया
एक तरफ सरकार बुलेट ट्रेन के सपने दिखा रही है दूसरी तरफ हमारी खस्ताहाल रेल सेवा है जहाँ ट्रेनें अपने निश्चित समय पर नही चलती आए दिन देश में रेल दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है सैकड़ों घायल हो जाते हैं अभी लगातार दो दिन रेल हादसे हुए हैं इससे पहले हुए रायबरेली हादसे में लगभग 7 लोगों की जान चली गई तथा 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए भारतीय रेल की बदहाल स्थिति पुरानी रेल पटरिया बदलने की जरूरत है ।
Comments
Post a Comment