रमेश नगर में शस्त्रपूजन एवं विजयदशमी पथ संचलन
अक्टूबर 19, 2018 :
दिल्ली :- असत्य पर सत्य की विजय के पर्व विजयदशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,मोतीनगर जिला के अंतर्गत, रमेशनगर (नगर) में आज प्रात: शस्त्रपूजन एवं पथ संचलन का कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम में नगर के प्रौढ़,तरुण,विद्यार्थी सभी स्वयंसेवको ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया। शस्त्रपूजन कार्यक्रम बड़ा गोलचक्कर पार्क, रमेशनगर में आयोजित हुआ,जिसमे माननीय जिला संघचालक जयप्रकाश जी व माननीय नगर संघचालक रामधन जी का पावन सानिध्य रहा।
कार्यक्रम में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्रीमान विजय जी का उद्बोधन रहा। श्रीमान विजय जी ने समाज मे समरसता,सद्भावना एव एकजुटता की भावना पर भगवान श्रीराम जी के वनवास के विभिन्न प्रसंगों के उदाहरणों से तर्कपूर्ण ढंग से समझाया।उन्होंने बताया कि श्रीराम और लंकेश रावण समान रूप से विद्धान, बलशाली व पराक्रमी थे, परन्तु समाज का साथ,सहयोग व बल श्रीराम की तरफ था, जिससे रावण की शक्तिशाली सेना भी साधारण वानरों,भालुओं से पराजित हो गयी। हमको भी राष्ट्र व समाज के हित के सभी कार्य समाज के सभी अंगों को समदृष्टि से साथ लेकर, समाज मे ही रहकर व समाज के ही सक्रिय सहयोग से करने है।
तद्पश्चात पथ संचलन का कार्यक्रम बड़ा गोलचक्कर पार्क रमेशनगर से प्रारम्भ होकर, सरस्वती गार्डन, मानसरोवर गार्डन, शारदापुरी, रमेशनगर आदि क्षेत्रों की विभिन्न गलियों से होता हुआ वापिस प्रारंभिक स्थान में ही सम्पन्न हुआ। पथ संचलन का मुख्य आकर्षण मनोहरी घोष दल रहा। संचलन के मार्ग में अनेको जगह समाज के विभिन्न प्रबुद्ध व्यक्तियों, शिक्षण संस्थाओं, मंदिर सभाओ,गुरुद्वारा प्रबन्धको,RWA पदाधिकारियों एवं नागरिकों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया।
Comments
Post a Comment