हरदोई : भारतीय जनता पार्टी के लाभार्थी संपर्क अभियान की जिला कार्यशाला हुई सम्पन्न ...
26 अक्टूबर ,2018
हरदोई | भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री राजकिशोर रावत ने अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं को अभियान के स्वरूप से परिचित कराते हुए कहा कि लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत तीन अभियान चलाए जा रहे है,
प्रथम अभियान है ,ग्राम संपर्क अभियान जिसके अंतर्गत सारे विधायक व सांसद प्रत्येक माह में दस दिन क्षेत्र में रहेंगे और प्रतिदिन पाँच गांव जाकर संपर्क करेंगे वहां बूथ समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे और प्रत्येक बूथ पर कम से कम 50 नए सदस्य भाजपा के बनाने का कार्य करेंगे । इस प्रकार लोकसभा चुनाव आते आते प्रत्येक गांव तक हमारे सांसद विधायक जाएंगे।
दूसरा अभियान है ,ग्राम चौपाल अभियान जो कि पूर्व में भी चल चुका है इस बार पूरे प्रदेश में शेष बचे 43000 गाँवो में चौपाल लगाई जाएगी यह कार्यक्रम नवम्बर में होना प्रस्तावित है ।
तीसरा अभियान है ,लाभार्थी से संपर्क इस अभियान में प्रत्येक बूथ पर भाजपा द्वारा बनाया लाभार्थी संपर्क प्रमुख अपने बूथ के प्रत्येक लाभार्थी से मिलकर उसे यह समझाएगा की भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो समाज के प्रत्येक वर्ग के लिये समानता से सोंचती है और उसको योजना का लाभ माननीय नरेंद्र मोदी की सरकार ने दिलाया है।
इस अवसर पर इन अभियानों के प्रमुख प्रीतेश दीक्षित ने बताया कि विधानसभा स्तर से लेकर मण्डल स्तर तक लाभार्थी प्रमुखों की नियुक्ति कर दी गयी है। पार्टी का यह अभियान बूथ के अंतिम लाभार्थी तक पहुँचे इसके लिये भाजपा के सारे कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम का समापन करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता आने वाले सभी अभियानों के लिए तैयार है और हम सबका लक्ष्य पुनः केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनाकर अंतिम व्यक्ति तक को मजबूत कर एक वैभवशाली राष्ट्र बनाने का है।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र , महामंत्री कर्मवीर, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, अजीत सिंह, लाभार्थी सह संपर्क प्रमुख अर्जुन सिंह, संदीप सिंह, सौरभ मिश्रा, अविनाश पांडेय, गंगेश पाठक , सत्यम शुक्ल, गोविंद पांडेय जितेंद्र राठौर, प्रमेश तिवारी सहित विधानसभा व मण्डल लाभार्थी प्रमुख मौजूद रहे |
रिपोर्ट : आशीष सिंह
Comments
Post a Comment