हरदोई(कछौना): करंट से झुलसा संविदाकर्मी ,हालत नाजुक लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर...

17  अक्टूबर ,2018

हरदोई (कछौना) |कोतवाली कछौना के अंतर्गत हाई वोल्टेज विद्युत पोल पर काम कर रहा विद्युत संविदा कर्मी विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के चलते करंट की लगने से झुलसकर गंभीर रूप से घायल गया l गंभीर हालत में उसका इलाज ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है lविद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही विभाग में काम करने वाले संविदा कर्मियों पर भारी पड़ रही है l जवाबदेही के अभाव में विभाग की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है l मिली जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र कछौना में तैनात विद्युत संविदा कर्मी देशराज उर्फ डीके निवासी ग्राम हिंदूखेड़ा हादसे का शिकार हो गया l हादसा उस समय हुआ जब विद्युत संविदाकर्मी देशराज बुधवार को दोपहर ग्राम उचौली में ग्यारह हज़ार के हाई वोल्टेज विद्युत पोल पर शटडाउन लेकर कार्य कर रहा था l परंतु विद्युत उपकेंद्र कछौना में ड्यूटी पर बैठे एसएसओ ईश्वरदीन ने घोर लापरवाही बरतते हुए शटडाउन देना भूल गया l जिस समय संविदा कर्मी पोल पर कार्य कर रहा था उस समय मेन लाइन रोस्टिंग पर थी l जिससे अचानक विद्युत आपूर्ति चालू होने से हाई वोल्टेज विद्युत पोल पर काम कर रहा संविदा कर्मी देशराज हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर तेज आवाज के साथ पोल से नीचे गिरा l हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से उसका हाथ, पैर, सिर, पेट बुरी तरह झुलस गया l विद्युत संविदाकर्मी के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई l ग्रामीणों द्वारा सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मियों की मदद से उसे 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना लाया गया l जहाँ हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे जिला चिकित्सालय हरदोई और हरदोई से लखनऊ ट्रामा रेफर कर दिया l जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है l समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी l

इस मामले में जब दुर्घटना के समय विद्युत केंद्र में मौजूद एसएसओ ईश्वरदीन से बात की गई तो उसने पल्ला झाड़ते हुए बताया कि जिस समय संविदाकर्मी देशराज विद्युत पोल पर कार्य कर रहा था, उस दौरान मेन लाइन पर रोस्टिंग चल रही थी l देशराज ने मुझसे शटडाउन लिया था या नही यह याद नही है l वहीं इस संबंध में जब विद्युत उपकेंद्र कछौना के अवर अभियंता राजेश गौतम से बात की गई तो वह घटना का स्पष्ट कारण नहीं बता सके l सोनी बताया कि संविदा कर्मी के होश में आने पर ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा l


रिपोर्ट : संतोष कुमार 



Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण