हरदोई : नालियों मे बहते मिले सरकारी दस्तावेज ...
हरदोई |जनपद में सरकारी दस्तावेजों का नालियों में पडा मिलना वाकई प्रशासन के रवैये पर सवाल उठता है|
आपको बताते चलें कि शहर के कांशीराम कालोनी में कुछ सरकारी दस्तावेज नालियों में तैरते मिले जो जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय के बताये जा रहे है |
बताया ये भी जा रहा है कि ये दस्तावेज महत्वपूर्ण दस्तावेज है|
प्रशासन ने निकलवाये या किसी कर्मचारी की लापरवाही से दस्तावेज नालियों मे बहने लगे |वहीं स्थानीय लोगों ने दस्तावेज सुखाकर रद्दी के भाव बेंची | ग्रामीणों ने बताया कि नाली में आवंटन पत्र पडे थे जिन्हें सुखाकर बेंच दिया |लेकिन जिम्मेदार इस खबर से बेखबर है |
खबर सूत्रों से...
Comments
Post a Comment