गुरुग्राम में हिन्दू संगठनों ने जबरन बंद करायी मीट की दुकानें , नवरात्र तक मीट की दुकानें बंद रखने की अपील
11 अक्टूबर 2018
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में हिंदू संगठनों द्वारा जबरन मीट की दुकानें बंद कराने का मामला सामने आया है गुरुग्राम के सदर बाजार जामा मस्जिद इलाके में हिन्दू संगठनों ने मार्च निकाला तथा पुलिस की मौजूदगी में मीट की दुकानें जबरन बंद कराई गई
हिन्दू संगठनों ने पत्र लिख कर जिला प्रशाशन से मांग की है कि नवरात्रों में 10 अक्टूबर से लेकर 18 तक इलाके में मीट की दुकानें बंद रक्खी जाएँ कहा जा रहा है कि हिन्दू संघर्ष समिति के एक सदस्य ने जिला प्रशाशन को चिट्ठी लिख कर इस बात की जानकारी दी है कि हमने 125 लोगो की चार अलग अलग टीम बनाई है जो की मीट की दुकानों पर जा कर उनसे नवरात्र तक बंद रखने की अपील करेंगे
तथा अगर जिला प्रशाशन मीट की दुकानें बंद नही कराता तो हम स्वयं बंद कराएँगे ।
वही दुकानदारो ने मीट मार्किट के गेट पर नवरात्र के शुभ कामनाओं वाले बैनर लगाये गए तथा मार्किट की एंट्री को टेंट से ढक दिया दुकानदारों का कहना है कि इस प्रकार का माहौल पहले कभी देखने को नही मिला तथा कभी इस प्रकार से मीट की दुकानें बंद नही कराई गई ये ऐसा पहली बार हो रहा है ।
Comments
Post a Comment