हरदोई : पुलिस ने दिखाई मानवता, अंतिम संस्कार के लिये बढाये हाथ...
हरदोई |खाकी हमेशा विवादो के घेरे मे घिरी रहती है लेकिन कुछ पुलिसकर्मी समाजसेवा कर जनपद मे नाम रोशन कर रहे है | पुलिसकर्मी ने 04 अक्टूबर को हरपालपुर थाना के अन्तर्गत सर्राफा बाजार में एक बेवस पडी महिला की मदद करने के लिये हाथ बढाये थे |
तो दूसरी ओर थाना हरियावां क्षेत्रान्तर्गत चीनी मिल के पास ट्रक की टक्कर से इलाज के दौरान कामेश्वर पुत्र देवी निवासी अकबरपुर थाना हरियावां की मृत्यु हो गयी। जिसका मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर मृतक की पत्नी शिवकुमारी को अन्तिम संस्कार हेतु एस0सो0 हरियावां व थाने के कर्मचारियों द्वारा रू पॉच हजार की आर्थिक मदद की जिससे अंतिम संस्कार आसानी से हो सके |
हरदोई से आशीष सिंह की रिपोर्ट |
Comments
Post a Comment