हरदोई : भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने सैकडों की संख्या में कोतवाली को घेरा...
26 अक्टूबर ,2018
हरदोई/पिहानी |भारतीय किसान यूनियन ने किया कोतवाली पिहानी का सैकड़ों किसानों के साथ लाठी डंडे लेकर घेराव। राहुल मिश्रा भाकियू ब्लाक पिहानी अध्यक्ष सहित 16 लोगों पर लिखे गए मुकदमे की वापसी को लेकर किसानों ने जमकर नारेबाजी की और फिर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया। आखिरकार कोतवाली पिहानी प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी ने बड़ी शालीनता का परिचय देते हुए किसानों की सभी मांगें मानकर दर्ज अभियोग पर कार्रवाई न करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
बताया गया कि विगत 21 अक्टूबर को ग्राम सभा मझिया में किसान चौपाल के दौरान ग्राम प्रधान बॉबी सिंह और भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों के बीच रुपए छीनने व धन उगाही करने का विवाद गहरा गया था, जिसको लेकर दोनों पक्षों में मामूली मारपीट हो गई थी। दोनो पक्षों से कोतवाली पिहानी पुलिस ने तहरीर पर विगत 21अक्टूबर को मुकदमे कायम किए थे। मामले की तहरीर पर मझिया प्रधान बॉवी सिंह सहित 4 व्यक्तियों और भाकियू नेता राजीव सिंह के साथ राहुल मिश्रा सहित 16 व्यक्तियों पर मुकदमा लिखा गया था। फिलहाल पुलिस ने भाकियू प्रदर्शन में थाना पिहानी पर घेराबंदी देख किसानों की समस्त मांगें मानते हुए दोनों पक्षों पर लिखे गए मुकदमों को झूठा करार देते हुए विद्वेषपूर्ण भावनाओं के कारण एक दूजे पक्षों पर मनगढ़ंत आरोपों को षड्यंत्र रचकर लिखाए गए अभियोग पर कार्रवाई रोकने का आश्वासन देकर किसानों को शांत कराया गया |
रिपोर्ट : आशीष सिंह
Comments
Post a Comment