हरदोई : अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, एक की मौत...
20 अक्टूबर, 2018
हरदोई |कछौना नगर के मुख्य चौराहा पर एक कार जो लखनऊ की तरफ से आ रही थे तेज गति में होने के कारण कार जिसका नंबर यूपी32 जी.वी 4622 जिसे एक पुलिसकर्मी नशे की हालत में चला रहा था, कछौना चौराहे पर पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो जाने से कार ने पहले एक साईकल सवार को टक्कर मारी, फिर एक ई-रिकशा वाले को टक्कर मार कर मोटरसाइकिल वाले को भी जबरदस्त टक्कर मारी और उसके बाद चौराहे के किनारे किसी वाहन का इंतज़ार कर रहे कई लोगों को टक्कर मारी जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में नूर मोहम्मद (35वर्ष) नि इस्लाम नगर,रितेश मिश्रा -ई-रिक्शा चालक, एडीओ पंचायत एमके तिवारी, रामानंद, चंद्रभाल जो कि गंभीर रूप से घायल होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया है वहीं कई घायल होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना, सिंह नर्सिंग होम, एनबी हॉस्पिटल व अन्य प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती हैं। नागरिकों ने आक्रोशित होकर मुख्य मार्ग लखनऊ -हरदोई को जाम कर दिया है। पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर कडी मेहनत के बाद जाम काे खुलवाया | सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल ई-रिक्शा चालक रितेश मिश्रा निवासी रेलवेगंज कछौना की मृत्यु हो गई है 'जय हिन्द जय भारत मंच' ने आज शाम हुए भयावह सड़क हादसे के मद्देनजर जिला प्रशासन से चौराहे के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है।
रिपोर्ट : संतोष कुमार
Comments
Post a Comment